Khabarwala 24 News Hapur: Hapur उत्तर प्रदेश के जनपद हापुड़ के कोतवाली हापुड़ नगर क्षेत्र स्थित एक मोहल्ले में पड़ोस में किराये के मकान में रहने वाला युवक एक नाबालिग लड़की को लेकर फरार हो गया। पुलिस ने आरोपी युवक के खिलाफ मुकदमा दर्ज करके तलाश शुरू कर दी है।
क्या है पूरा मामला (Hapur)
कोतवाली क्षेत्र के एक मोहल्ला निवासी पीड़ित पिता नें कोतवाली हापुड़ नगर में मुकदमा दर्ज कराते हुए बताया कि उसकी बेटी 14 वर्षीय (नाबालिग) किशोरी को पड़ोस में किराए पर रहने वाले युवक पर बहला फुसलाकर भगाकर ले जाने का आरोप लगाया है।पीड़ित पिता नें बताया कि किराये पर रहने वाला आरोपी कुलदीपनिवासी ग्राम रामनगर तहसील माट मथुरा अपने साथ बहला फुसला कर 11 जनवरी को करीब तीन बजे दोपहर ले गया हैं।
पीड़ित के परिवार द्वारा बेटी को काफ़ी तलाशने पर भी कुछ पता नहीं चल पाया। घटना के बारे में आरोपी कुलदीप के साथ रहने वाले युवक धीरज नें बताया कि आपकी बेटी को कुलदीप अपने साथ लेकर गया हैं। पीड़ित को भय हैं कि आरोपी कुलदीप उनकी बेटी के साथ कोई अनहोनी कारित कर देगा।पीड़ित नें आरोपी को गिरफ्तार कर नाबालिग किशोरी को बरामद करने की मांग की हैं।
क्या बोले थाना प्रभारी (Hapur)
कोतवाली प्रभारी निरीक्षक मुनीष प्रताप सिंह नें जानकारी देते हुए बताया कि पीड़ित पिता की तहरीर पर नामजद आरोपी युवक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। आरोपी की तलाश की जा रही है। जल्द ही नाबालिग किशोरी को सकुशल बरामद कर लिया जाएगा।