Khabarwala 24 News Simbhaoli (Hapur): (अमजद खान) Hapur सिंभावली थाना क्षेत्र के गांव जमालपुर में रविवार की रात एक युवक की संदिग्ध परिस्थितियों में हुई में छत से गिरकर मौके पर ही मौत हो गई। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
क्या है पूरा मामला (Hapur)
जानकारी के अनुसार हरियाणा के पलवल क्षेत्र के गांव सिहोल निवासी मृतक देशवीर बहादुरगढ़ थाना क्षेत्र के गांव सेहल में एक आयोजित कार्यक्रम में शामिल होने के लिए आया था। रविवार की रात को कार्यक्रम समाप्त होने के बाद मृतक अपने रिश्तेदारों के साथ तेहरे भाई की ससुराल गांव जमालपुर पहुंच गया और छत पर सोने के लिए चला गया।
पुलिस मामले की जांच में जुटी (Hapur)
सोमवार की सुबह लोगों ने देखा कि घर के बाहर देशवीर घायल अवस्था में पड़ा है और उसके सिर पर चोट लगी हुई थी। आनन फानन में उसे गांव के एक चिकित्सक के साथ ले जाया गया जहां बताया गया कि मृतक की काफी समय पूर्व ही मौत हो चुकी थी।इस सूचना के मिलते ही थाना प्रभारी/प्रशिक्षु सीओ पीयूष फॉरेंसिक टीम के साथ मौके पर पहुंचकर घटनास्थल का निरीक्षण किया। थाना प्रभारी/प्रशिक्षु सीओ पीयूष ने बताया कि प्रारंभिक जांच में छत से गिरकर मौत होना लग रहा है। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद मृत्यु का कारण पता चल सकेगा। इस संबंध में अभी कोई तहरीर नहीं आई है।