Khabarwala 24 News Garhmukteshwar (Hapur): Hapur जनपद के गढ़मुक्तेश्वर कोतवाली क्षेत्र के ब्रजघाट में गंगा स्नान के दौरान हादसा हो गया। स्नान करते समय एक युवक गंगा की गहरी जलधारा में डूब गया, युवक को डूबता देख लोगों ने शोर मचा दिया। सूचना के बाद गोताखोर मौके पर पहुंचे और युवक की तलाश शूरू कर दी। पुलिस ने गोताखोरों के साथ मिलकर युवक की तलाश में सर्च अभियान चला रखा है।
क्या है पूरा मामला (Hapur)
जानकारी के अनुसार गाज़ियाबाद जिले के राजनगर एक्सटेंशन निवासी प्रमोद बंसल मुंडन कराने के लिए बृहस्पतिवार की सुबह अपनी गाड़ी से ड्राइवर सुनील कुमार व परिजन के साथ ब्रजघाट पहुंचे थे। यहां इस दौरान सुनील कुमार स्नान करने के लिए घाट पर पहुंच गया। स्नान करने के दौरान सुनील गहरी जलधारा में चला गया। इससे पहले वह कुछ समझ पाता तब तक वह डूब चूका था। शोर सुनकर लोगों में हड़कंप मच गया। आसपास के लोग मौके के लिए दौड़े और गोताखोरों को मामले की जानकारी दी। सूचना मिलने पर गोताखोरों की टीम मौके पर पहुंची और युवक की तलाश करने में जुट गई।
मौके पर पहुंची पुलिस (Hapur)
हादसे की सूचना मिलने पर आनन फानन में पुलिस टीम के साथ ब्रजघाट चौकी इंचार्ज इंद्रकांत यादव मौके पर पहुंचे और गोताखोरों की मदद से युवक की तलाश में सर्च अभियान चलवाया गया। चौकी प्रभारी ने बताया कि स्नान के दौरान सुनील कुमार नामक युवक कि डूबने की सूचना मिली है। उसकी तलाश की जा रही है।