Khabarwala 24 News Hapur: Hapur (अशोक कुमार) यूपी के जनपद हापुड़ के पिलखुवा कोतवाली क्षेत्र के ग्राम लाखन में शनिवार की रात को पुरानी रंजिश के चलते एक युवक को गोली मारकर घायल कर दिया। घायल के दो गोली लगना बताया जा रहा है। गंभीर हालत में घायल को नगर के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस ने दो लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।
क्या है पूरा मामला (Hapur)
पिलखुवा कोतवाली क्षेत्र के गांव लाखन निवासी मनजीत ने बताया कि मनीष राणा से पुरानी रंजिश चल रही है। शनिवार की रात को उसका भाई अमित मंदिर के पास खजूर के पेड़ के पास बैठा हुआ था। पुरानी रंजीश को लेकर मनीष और अनुज वहां पहुंचे और अमित के साथ गाली गलौज करने लगे थे।
अमित के इसका विरोध किया तो आरोपियों ने ताबड़तोड़ फायरिग कर दी। अमित के दाहिने हाथ की हथेली और दाहिने कंधे के पीछे पीठ पर दो गोली लगने से वह गंभीर रूप से घायल हो गए। फायरिंग की आवाज सुनकर आसपास के लोग मौके पर पहुंचे तो आरोपी जान से मारने की धमकी देते हुए फरार हो गए।
घायल को अस्पताल में कराया भर्ती (Hapur)
मौके पर काफी संख्या में लोग एकत्र हो गए और परिजन भी पहुंच गए। घायल को गंभीर हालत में हापुड़ के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जहां चिकित्सक उसका उपचार कर रहे हैं। वारदात की सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी।
पुलिस ने जांच की शुरू (Hapur)
कोतवाली प्रभारी निरीक्षक रघुराज सिंह ने बताया कि पीड़ित की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर लिया है। आरोपियों की तलाश में पुलिस टीम लगी है। प्रयास है कि जल्द ही उन्हें गिरफ्तार कर लिया जाएगा। कुछ लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है।



