Khabarwala 24 News Hapur: Hapur यूपी के जनपद हापुड़ में कोतवाली नगर क्षेत्र में एक 35 वर्षीय युवक ने खुद को गोली मारकर आत्महत्या कर ली।यह घटना नगर कोतवाली इलाके के आदर्श नगर कॉलोनी क्षेत्र में हुई है। घटना की सूचना के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है। इस पूरे मामले की जांच-पड़ताल की जा रही है।
मृतक की पहचान 35 वर्षीय सुमित के रूप में हुई है।शुरुआती जांच में सामने आया है कि सुमित का अपने परिवारों वालों के साथ अक्सर विवाद होता रहता था।माना जा रहा है कि इन्हीं घरेलू झगड़ों के कारण उसने खौफनाक कदम उठा लिया। हालांकि, पुलिस मामले की हर एंगल से जांच कर रही है।
पुलिस नें शव पोस्टमार्टम को भेजा (Hapur)
जानकारी के अनुसार मंगलवार की रात युवक ने खुद को गोली मार ली। गोली की आवाज सुनकर परिजन व आसपास के लोग दौड़कर पहुंचे, तो देखा कि सुमित का शव पलंग पर खून से लथपथ था। उसके घर में चीख-पुकार मच गई।घटना की सूचना पुलिस को दी गई।जानकारी मिलते ही पुलिस टीम मौके पर पहुंची और जायजा लिया।पुलिस ने मौके से तमंचा बरामद कर लिया है, और आत्महत्या के कारणों की गहराई से जांच कर रही है।परिजनों से पूछताछ की जा रही है, ताकि यह पता लगाया जा सके कि युवक किन मानसिक या पारिवारिक परेशानियों से गुजर रहा था।शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है।
क्या बोले थाना प्रभारी (Hapur)
थाना प्रभारी निरीक्षक मुनीष प्रताप सिंह ने बताया कि सूचना पर पहुंची पुलिस नें मृतक के कमरे से तमंचा बरामद कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। घटनास्थल से फॉरेंसिक टीम नें कुछ अहम साक्षय एकत्र किए है।पुलिस द्वारा मामले में जाँच की जा रही है।

