khaberwala 24 Hapur Crime News : (गौरव शर्मा) पिलखुवा कोतवाली क्षेत्र के गांव फगौता में एक युवक ने गृहक्लेश के चलते फांसी का फंदा लगाकर शनिवार को अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली। युवक के आत्महत्या करने की सूचना मिलने पर परिजनों में कोहराम मचा हुआ है।
जानकारी के अनुसार गांव फगौता निवासी युवक बरेली में पानी की टंकियों को ठीक करने का काम करता था। चार दिन पहले ही वह अपने गांव आया था। बताया गया है कि युवक का अपने परिवार के लोगों से किसी बात को लेकर विवाद हो गया था। जिसके बाद शनिवार को वह अपने कमरे में गया और चुनरी से फांसी का फंदा तैयार करते हुए पंखे पर लटक गया। जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। काफी देर तक जब युवक अपने कमरे से बाहर नहीं निकला तो परिजनों ने अंदर झांककर देखा तो उनके पैरों तले जमीन खिसक गई। आनन फानन में परिजनों ने शोर मचा दिया। शोर सुनकर मौके पर काफी संख्या में ग्रामीण एकत्रित हो गए। जिन्होंने किसी प्रकार मृतक को नीचे उतारा। युवक की मौत के बाद परिजनों में कोहराम मचा हुआ है।