Khabarwala 24 News Hapur: Hapur(अमजद खान) यूपी के जनपद हापुड़ के गढ़मुक्तेश्वर कोतवाली क्षेत्र में स्थित फाटक पर ट्रेन की चपेट में आने से अज्ञात युवक की मौत हो गई।
क्या है पूरा मामला (Hapur)
पुलिस को सूचना मिली कि स्याना रोड फाटक पर ट्रेन की चपेट में आकर एक युवक की मौत हो गई। सूचना मिलने पर पुलिस टीम मौके पर पहुंची और मामले की जांच की। मृतक की शिनाख्त कराने का काफी प्रयास किया गया, लेकिन सफलता नहीं मिल सकी।
पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा (Hapur)
पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर मामले की जांच शुरू कर दी है। पुलिस का कहना है कि मृतक की शिनाख्त होने के बाद ही कुछ कहा जा सकता है। पूरा प्रयास किया जा रहा है कि मृतक की जल्द से जल्द शिनाख्त हो सके।