Khabarwala 24 News Hapur: Hapur यूपी के जनपद हापुड़ के बाबूगढ़ थाना क्षेत्र के ग्राम बछलौता में हाईटेंशन लाइन की चपेट में आकर एक युवक की मौत हो गई। हादसे की सूचना मिलने के बाद मौके पर काफी संख्या में ग्रामीण एकत्र हो गए और हाईटेंशन लाइन को लेकर रोष व्यक्त किया। पुलिस ने ग्रामीणों को समझाकर शांत किया और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा दिया है।
क्या है पूरा मामला
जानकारी के अनुसार रविवार की शाम को ग्राम बछलौता निवासी सोनू के पड़ोस में कुआं पूजन हो रहा है। पड़ोस में डीजे बजने पर सोनू छत पर देखने के लिए पहुंच गया। इसी बीच हाईटेंशन लाइन की चपेट में आकर वह गंभीर रूप से झुलस गया। इससे परिजन में अफरा तफरी मच गई। आनन फानन में परिजन युवक को नगर के एक अस्पताल में ले गए, जहां चिकित्सकों ने मृतक घोषित कर दिया।
परिजन में मचा कोहराम (Hapur)
युवक सोनू की मौत की सूचना मिलने पर परिजन में कोहराम मच गया और गांव में शोक की लहर दौड़ गई। मौके पर काफी संख्या में ग्रामीण एकत्र हो गए। ग्रामीणों का कहना था कि कई बार भी शिकायत करने के बाद भी ऊर्जा निगम ने लाइन को नहीं हटवाया। अगर ऊर्जा निगम के अफसर इस मामले को गंभीरता से लेते और हाईटेंशन लाइन को हटवा देते तो शायद यह हादसा न होता।
पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा
हादसे की सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और ग्रामीणों को समझाकर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पुलिस ने ग्रामीणों को आश्वासन दिया कि इस संबंध में प्रशासनिक और निगम के अधिकारियों को सूचना दे दी गई है। प्रयास है कि समस्या का समाधान कराया जाए।
चार साल पहले हुई थी शादी (Hapur)
बताया गया कि सोनू की करीब चार साल पहले गाजियाबाद निवासी रेनू से शादी हुई थी। मृतक के एक तीन साल का पुत्र कार्तिक और डेढ़ साल का पुत्र लड्डू है। मृतक की पत्नी का रो रोकर बुरा हाल था। मृतक गाजियाबाद की एक प्राइवेट फैक्ट्री में काम कर परिवार का पालन पोषण करता था।