Khabarwala 24 News Hapur: Hapur यूपी के जनपद हापुड़ के बहादुरगढ़ थाना क्षेत्र में गांव नवादा खुर्द में खेत से लौट रहे किसान की ट्रैक्टर के नीचे दबकर मौत हो गई। मौत की सूचना मिलते ही परिजन में कोहराम मच गया।
क्या है पूरा मामला (Hapur)
जानकारी के अनुसार बहादुरगढ़ थाना क्षेत्र के गांव नवादा खुर्द निवासी हर स्वरूप के बेटे रविंद्र (30) शुक्रवार की देर शाम को खेत पर काम करने के लिए गया था। वहां से खेत की जुताई करने के बाद ट्रैक्टर पर सवार होकर वापस घर लौट रहा था, जैसे ही वह खेत के बाहर आया तो ट्रैक्टर ऊंचाई पर पहुंचने के कारण अनियंत्रित हो गया और पलट गया। जिससे रविंदर की ट्रैक्टर के नीचे दबकर मौके पर ही मौत हो गई।
परिजन में मचा कोहराम (Hapur)
दुर्घटना की सूचना मिलते ही परिजन व ग्रामीण आनन फानन में मौके पर पहुंचे। रविंद्र की मौत की सूचना मिलती ही गांव में शोक की लहर दौड़ गई और परिजन में कोहराम मच गया। परिजन का रो-रोकर बुरा हाल है। परिजन बिना किसी कार्रवाई के शव को घर ले गए।