Khabarwala 24 News Hapur: Hapur यूपी के जनपद हापुड़ के हाफिजपुर थाना क्षेत्र में एक दिल दहला देने वाले सड़क हादसे में एक 35 वर्षीय युवक की मौत हो गई। मंगलवार की रात एक स्कूटी अनियंत्रित होकर डिवाइडर सें टकरा गई। इस हादसे में स्कूटी सवार की मौत हो गई। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर मामले की जांच शुरू कर दी है।
क्या है पूरा मामला (Hapur)
पुलिस के अनुसार जनपद बुलंदशहर के थाना गुलावठी के गांव जरावठी निवासी राहुल देव स्कूटी पर सवार होकर मंगलवार की रात को किसी काम से हापुड़ से अपने घर जा रहा था। जैसे ही वह हाफिजपुर थाना क्षेत्र के गांव अकडोलीं पुलिस के पास पहुंचा तो अचानक अनियंत्रित होकर स्कूटी डिवाइडर से टकराकर उसकी मौत हो गई। । हादसे की सूचना मिलते ही मृतक के परिजन में कोहराम मच गया। आनन फानन में परिजन और ग्रामीण मौके पर पहुंचे। परिजन का रो रोकर बुरा हाल हो गया था। आसपास के लोग उन्हें सांत्वना दे रहे थे।
मां की चार फरवरी को हुई थी मौत (Hapur)
बताया गया कि मृतक राहुल देव की मां लता की गत 4 फरवरी को ही मौत हुई थी। इस सदमें से अभी परिजन उभर नहीं पाए कि राहुल की मौत हो गई। मृृतक के दो भाई और एक बहन है। जबकि पिता गजेंद्र सिंह मजदूरी कर परिवार का पालन पोषण कर रहे थे।
शव पोस्टमार्टम को भेज जांच में जुटी पुलिस (Hapur)
इस सबंध में थाना हाफिजपुर प्रभारी निरीक्षक आशीष पुंडीर ने बताया कि डिवाइडर से टकराकर राहुल देव की मौत हुई है। पुलिस नें शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।मामले की जांच की जा रही ही है।

