Khabarwala 24 News Hapur: Hapur जनपद के थाना हापुड़ देहात क्षेत्र के मोहल्ला शक्तिनगर में 20 वर्षीय युवक की संदिग्ध परिस्थितियों में फांसी पर लटकर मौत हो गई। युवक का शव कमरे में लटका मिला है। पुलिस मौके पर पहुंचकर मामले की जांच पड़ताल की है।
क्या है पूरा मामला (Hapur)
मोहल्ला निवासी ललित गोयल ने बताया कि वह अपने तीन पुत्रों के साथ मोहल्ले में एक किराए के मकान में रहता है। उसका पुत्र प्रशांत ठेले पर आइसक्रीम बेचने का काम करता है। बृहस्पतिवार की शाम को उसका पुत्र प्रशांत आइसक्रीम बेचकर घर पहुंचा था और रात में सभी के साथ खाना खाकर अपने कमरे में सो गया था। उसने शुक्रवार की सुबह तडक़े उसका शव कमरे में फांसी के फंदे पर लटका देखा। युवक की शव देख परिजन में कोहराम मच गया और मोहल्ले में शोक की लहर दौड़ गई।
पुलिस ने शुरू की जांच(Hapur)
युवक की मौत की सूचना पर थाना हापुड़ देहात पुलिस मौके पर पहुंची और विभिन्न बिंदुओं को ध्यान में रख मामले की जांच शुरू कर दी है।