Khabarwala 24 News Hapur : कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला लज्जापुरी में गली नंबर दस के पास स्थित एक मकान में युवक का शव खून से लथपथ मिला। मृतक के हाथ पैर बांधे हुए थे। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। मृतक की पत्नी के घर पहुंचने पर हत्याकांड की जानकारी हो सकी।
जानकारी के अनुसार मोहल्ला लज्जापुरी में मुकेश अपने परिवार के साथ रहता है। टैंट और परचून की दुकान कर परिवार का पालन पोषण करता था। बताया गया कि दो दिन पहले मुकेश अपनी पत्नी और बच्चों के साथ बुलंदशहर जनपद में स्थित अपनी ससुराल गया था। जहां पत्नी और बच्चों को छोड़कर वापस घर आ गया था। इसी बीच ससुराल पक्ष के लोगों ने मुकेश से संपर्क करने का प्रयास किया, लेकिन संपर्क नहीं हो सका था।
गुरुवार को मुकेश की पत्नी बच्चों और अपने भाई के साथ वापस ससुराल आई तो उसने देखा कि घर में पति की लाश खून से लथपथ पड़ी है। इसे देख वह सन्न रह गई। घर से विलाप की आवाज सुन आसपास के लोग मौके पर पहुंचे और पुलिस को हत्या की सूचना दी गई। हत्या की सूचना मिलते ही एसपी अभिषेक वर्मा, एएसपी राजकुमार अग्रवाल पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे और मामले की जांच शुरू कर दी। बताया गया कि बुधवार को भी मुकेश घर से बाहर दिखाई नहीं दिया और दुकान भी बंद था।
विभिन्न बिंदुओं को ध्यान में रख जांच कर रही पुलिस
पुलिस ने बताया कि हत्याकांड की विभिन्न बिंदुओं को ध्यान में रख जांच की जा रही है। संपत्ति विवाद का मामला भी सामने आया है। इसको लेकर दो लोगों से पूछताछ की जा रही है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद मृत्यु का कारण पता चल सकेगा।
मौके पर मिला तवा
पुलिस ने बताया कि मौके पर एक तवा मिला है। प्रारंभिक जांच में लग रहा है कि इससे वार कर हत्या की गई है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद मृत्यु का कारण पता चल सकेगा।
पत्नी और बच्चों का रो रोकर बुरा हाल
मुकेश की मौत पर पत्नी कृष्णा और बच्चों का रो रोकर बुरा हाल था। बताया गया कि मृतक के दो पुत्र और एक पुत्री है। आसपास के लोग उन्हें सांत्वना दे रहे थे।