Khabarwala 24 News Hapur: Hapur जनपद में बिक रही खाद्य सामग्री में बड़े स्तर पर मिलावट मिली है। दूध, दही, छाछ, पनीर, सरसों का तेल और मसालों के लिए नमूनों की रिपोर्ट अद्योमानक आई है। 24 नमूनों की जांच रिपोर्ट से खुलासा हुआ है। यहां तक कि आसपास के जिलों से मिलावटी खाद्य सामग्री की आपूर्ति हुई है।
जिले में कुछ महीनों पहले दीपावली और अन्य त्योहार पर खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन विभाग के अधिकारियों ने छापा मार कर खाद्य पदार्थों के नमूने लिए थे। इन नमूनों को जांच के लिए प्रयोगशाला भेजा गया था। इनकी जांच रिपोर्ट आने के बाद विभाग ने जुर्माने की कार्रवाई शुरू कर दी है।
12 मामलों में लगाया 2.80 लाख का जुर्माना (Hapur)
खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन विभाग के सहायक आयुक्त द्वितीय महेंद्र श्रीवास्तव ने बताया कि 12 मामलों में 2.80 लाख रुपये का जुर्माना लगाया गया है। जबकि, धौलाना के ग्राम सुखदेवपुर निवासी सलोचन के यहां से भैंस का दूध, पिलखुवा के तोमर पनीर भंडार से खोया, नगर के मोहल्ला गणेशपुरा में जतिन सिंह व मोहल्ला लज्जापुरी निवासी बिजेंद्र कुमार के यहां से सरसों का तेल, बाबूगढ़ में बिस्मिल्लाह ढाबा से पिसी लाल मिर्च पाउडर, ग्राम बनखंडा में तुषार डेयरी से दही, कुचेसर चौपला पर मैसर्स पाल डेयरी एंड स्वीट्स स्टेशन से मिश्रित दूध, अमूल ब्रांड का दही, रेलवे रोड पर अमरदीप कॉलोनी में बलदेव ग्रोवर के यहां से मूंगफली दाना, क्षीर ब्रांड का डबल टोंड फोर्टिफाइड मिल्क, दही व छाछ, गांधी विहार में सुमित शर्मा के यहां से पनीर, पिलखुवा में सचिन पनीर भंडार के यहां से बर्फी, पाटिया मंडी हापुड़ में लक्ष्मण गोयल के यहां से साबुत कुट्टू की गिरी और ब्रजघाट में गोल्डन वैली फूड प्रोडक्टस में यहां से वेजिटेबल फेट का नमूना लिया गया था। यह सभी नमूने जांच के बाद अद्योमानक मिले हैं।
दूसरे जिलों से हो रही मिलावटी खाद्य पदार्थों की आपूर्ति (Hapur)
जनपद अमरोहा के ग्राम काकर सराय में फिरोज के यहां से आपूर्ति हो रही रंगीन सोयाचाप का नमूना असुरक्षित मिला है। इसी प्रकार गाजियाबाद में ग्लोबल फूड सर्विसेज से आपूर्ति हो रही मयोनिज का नमूना मिथ्याछाप मिला है। गाजियाबाद के ही ग्राम नहाली में शकील के यहां से आपूर्ति हो रहे पनीर, मेरठ के पल्लवपुरम से हरित प्रदेश मिल्क प्रोड्यूसर कंपनी का मिश्रित दूध का नमूना अद्योमानक मिला है।
असुरक्षित मिले खाद्य पदार्थ (Hapur)
धौलाना में खेड़ा देहात पिलर नंबर २८ पर मनोज कुमार गोयल के यहां से लिया घी का नमूना, कुचेसर चौपला पर एएलवी नमकीन से लिया दालसेव नमकीन का नमूना, ब्रजघाट में मैसर्स श्याम फूड प्रोडक्ट्स से लिए गए घी के दो नमूने, रहीस पनीर भंडार का पनीर का नमूना जांच के बाद अद्योमानक व असुरक्षित मिला है।