Khabarwala 24 News Hapur: Hapur एलायंस क्लब हापुड़ गौरव के तत्वावधान में यहां दिल्ली रोड स्थित वेलवेट रोज़ में अधिष्ठापन समारोह धूमधाम से मनाया गया।
शपथ दिलाई (Hapur)
अधिष्ठापन अधिकारी डा आराधना बाजपेई ने नवनिर्वाचित अध्यक्ष मधु गर्ग,सचिव संतोष शर्मा,एवं कोषाध्यक्ष पारुल अग्रवाल को शपथ दिलाकर आशा व्यक्त करते हुए कहा इन पदाधिकारियों के नेतृत्व में संस्था निश्चित रूप से ऊंचाइयों को स्पर्श करेगी। मुख्य अतिथि डिस्ट्रिक्ट गवर्नर अजय बंसल ने कहा कि संस्था ने समाज सेवा के जो लक्ष्य तय किए हैं उनको प्राप्त करने के लिए पूर्ण लगन निष्ठा एवं समर्पण से कार्य करना होगा।
समाज सेवा कार्यों से आत्मिक शांति की प्राप्ति होती है (Hapur)
विशिष्ट अतिथि पूर्व इंटरनेशनल एडवाइजर डा. अनिल बाजपेई ने कहा कि समाज सेवा कार्यों से आत्मिक शांति की प्राप्ति होती है। समाज में सकारात्मक बदलाव आते हैं ।सेवा कार्यों से जो सुख मिलता है वो अवर्णनीय है।उसे शब्दों में व्यक्त नहीं किया जा सकता। नवनिर्वाचित अध्यक्ष मधु गर्ग ने कहा कि संस्था ने उनको जो जिम्मेदारी सौंपी है वे उसको पूर्ण मनोयोग के साथ निभाएंगी।सचिव संतोष शर्मा ने कहा संस्था के उद्देश्यों को पूर्ण करने के लिए वे कृत संकल्पित हैं।
सम्मानित किया (Hapur)
कोषाध्यक्ष पारुल अग्रवाल ने कहा कि समर्पण भाव से किए सेवा कार्य समाज को दिशा देने का कार्य करते हैं। पूर्व अध्यक्ष सुनीता शर्मा ने सभी साथियों का आभार व्यक्त करते हुए अपना पदभार मधु गर्ग को सौंपा। डा आराधना बाजपेई और डा अनिल बाजपेई को इंटरनेशनल अवार्ड से भी सम्मानित किया गया।
यह रहे मौजूद (Hapur)
इस अवसर पर अर्चना कंसल,सुषमा खन्ना, दीपाली मित्तल, भावनिता अग्रवाल, नीना अग्रवाल ,सीमा गोयल, बीना वर्मा ,अनीता गुप्ता, उर्मिला शर्मा, रजनी बंसल ,रेखा सिंह ,नीरू मित्तल ,सुनीता शर्मा उपस्थित थे।



