Khabarwala 24 News Hapur: Hapur थाना हापुड़ देहात क्षेत्र के एनएच- 334 स्थित गांव ददायरा के पास बृहस्पतिवार सुबह धान के बोरों से भरा कैंटर के चालक ने हाइवे किनारे खड़े ट्रैक्टर ट्राली में टक्कर मार दी। दुर्घटना के दौरान कैंटर हाईवे किनारे खाई में पलट गया। दुर्घटना में कैंटर के क्लीनर की मौत हो गई। जबकि चालक घायल हो गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
क्या है पूरा मामला (Hapur)
पुलिस के अनुसार कोतवाली क्षेत्र के गांव चमरी का शेखर कैंटर चालक है। वहीं, उसके कैंटर पर नागपाल क्लीनर है। बृहस्पतिवार सुबह दोनों कैंटर में धान के बोरे लेकर हापुड़ से मेरठ जा रहे थे। थाना देहात क्षेत्र के एनएच- 334 स्थित गांव ददायरा के पास पहुंचने पर अचानक चालक का नियंत्रण कैंटर पर नहीं रहा। इस कारण कैंटर हाईवे किनारे खड़े ट्रैक्टर- ट्राली से टकरा गया। इसी बीच कैंटर पलट कर खाई में जा गिरा। दुर्घटना में कैंटर के क्लीनर नागपाल की मौके पर ही मौत हो गई । जबकि चालक शेखर गंभीर रूप से घायल हो गया।
पुलिस ने मामले की जांच की शुरू (Hapur)
दुर्घटना होती देख राहगीर व स्थानीय लोग मौके पर पहुंचे। जिन्होंने मामले की सूचना पुलिस को दी। सूचना के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में ले लिया। पुलिस ने घायल को अस्पताल में भर्ती कराया है। जहां उसका उपचार जारी है। मृतक में घायल के परिजन को सूचना दी। कैंटर व ट्रैक्टर-ट्राली को कब्जे में ले लिया है। पुलिस का कहना है कि फिलहाल मामले में तहरीर नहीं मिली है। तहरीर मिलने पर रिपोर्ट दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जाएगी।