Khabarwala 24 News Hapur: Hapur मिलावटी खाद्य सामग्री की तलाश में खाद्य सुरक्षा विभाग की टीम की छापामारी तेजी से जारी है। टीम ने अलग-अलग क्षेत्रों से नौ सैंपल सील करके जांच को भेज दिए। होली और रमजान के चलते शासन ने प्रदेशभर में खाद्य सुरक्षा विभाग का चेकिंग अभियान चलवाया हुआ है। ऐसे में टीम प्रत्येक संदिग्ध पदार्थ के सैंपल लेकर जांच को भेज रही हैं।
जांच के लिए भेजे गए सैंपल (Hapur)
खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन विभाग के आयुक्त राजेश कुमार के निर्देश पर प्रदेशभर में चेकिंग अभियान चल रहा है। इसमें मुख्य खाद्य सुरक्षा अधिकारी वीके राठी के नेतृत्व में खाद्य सुरक्षा विभाग की स्पेशल टीम तैयार की गई। इसमें खाद्य सुरक्षा अधिकारी आरपी गंगवार, प्रियंक श्रीवास्तव, सोवेन्द्र सिंह पंघाल, आरपी गुप्ता व सहरिश सादात कर दो टीम बनाकर अभियान चलाया गया। इसमें अलग-अलग स्थानों से मिलावट व अधोमानक होने के संदेह में सैंपल लेकर जांच को भेजे गए।
टीम ने यहां से लिए गए सैंपल (Hapur)
– गोदावरी फ्लोर मिल्स छजारसी से मैदा, रवा व चक्की आटा का एक-एक नमूना
– दादू फूडस सिम्भावली से नानखटाई, स्ट्राबैरी क्रश व पनीर का एक-एक नमूना
– न्यू डेयरी अमरोहा के टैंकर से दूध का एक नमूना ब्रजघाट चेकपोस्ट पर
– नसीर मिष्ठान एंड नमकीन भंडार हरोडा मोड सिंभावली से बूंदी का लडडू एवं मिल्क केक का एक- एक नमूना
क्या कहते हैं अफसर (Hapur)
शासन के निर्देश पर छापामारी अभियान चलाया हुआ है। हापुड़ में ब्रजघाट अौर गाजियाबाद में यूपी-गेट पर खाद्य सुरक्षा विभाग की दो चेकपोस्ट बनाई गई हैं। उनके साथ ही जिले में स्थानीय अधिकारियों की दूसरी टीम छापामारी कर रही हैं। मिलावट का शक होने पर सैंपल लेकर जांच को भेजा जा रहा है। यह अभियान अभी लगातार जारी रहेगा।- वीके राठी- मुख्य खाद्य सुरक्षा अधिकारी।

