Khabarwala 24 News Hapur: Hapur यूपी के जनपद हापुड़ के बहादुरगढ़ पुलिस की पनीर से भरी गाड़ी लूटने वाले बदमाशों से मुठभेड़ हो गई। जिसमें एक बदमाश पुलिस की गोली लगने से घायल हो गया। घायल बदमाश समेत दो बदमाशों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। जबकि दो बदमाश मौके से फरार हो गए। जिनकी पुलिस तलाश कर रही है।
क्या है पूरा मामला (Hapur)
सीओ स्तुति सिंह ने बताया कि बहादुरगढ़ थाना क्षेत्र में बदमाशों ने सदरपुर निवासी सुनील की पनीर से भरी एक महिंद्रा पिकअप गाड़ी को चालक से मारपीट कर हथियारों के बल पर लूट ली थी। लूट की सूचना मिलते ही पुलिस ने बदमाशों की तलाश शुरू कर दी। पुलिस टीम पलवाड़ा रजवाहे पर पहुंची और संदिग्ध लोगों और वाहनों की चेकिंग शुरू कर दी। इसी बीच एक संदिग्ध पिकअप गाड़ी आती दिखाई दी। पुलिस ने गाड़ी को रोकने का इशारा किया तो बदमाशों ने पुलिस टीम पर फायर कर दिया। आत्मरक्षार्थ पुलिस ने जवाबी कार्रवाई की तो एक बदमाश पुलिस की गोली लगने से घायल हो गया। जबकि दूसरे को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया।
बदमाशों से यह किया बरामद (Hapur)
सीओ स्तुति सिंह ने बताया कि बदमाशों के कब्जे से लूटी गई पिकअप गाड़ी, दो तमंचे, कारतूस आदि बरामद किया है।
गोली लगते ही बदमाश गिड़गिड़ाया (Hapur)
पुलिस मुठभेड़ में घायल बदमाश गोली लगते ही गिड़गिड़ाने लगा। पुलिस से वह बार बार गुहार कर रहा था कि साहब एेसी गलती नहीं करुंगा…बहुत बड़ी गलती हो गई… अब अपराध नहीं करुंगा।
फरार बदमाशों की तलाश में जुटी पुलिस (Hapur)
पुलिस मुठभेड़ में फरार हुए दो बदमाशों की तलाश में पुलिस जुट गई है। पुलिस का कहना है कि बदमाशों के बारे में जानकारी मिल गई है। जल्द ही उन्हें गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
कौन है फरार और घायल बदमाश (Hapur)
पुलिस ने बताया कि घायल बदमाश ग्राम भैसोड़ा थाना स्याना जनपद बुलंदशहर निवासी राहुल है। जबकि उसका साथी बुलंदशहर जनपद के मोहल्ला शिवपुरी कालोनी निवासी श्रवण है।
शातिर अपराधी है फरार बदमाश (Hapur)
पुलिस ने बताया कि घायल बदमाश शातिर अपराधी है। प्रारंभिक जांच में उसके खिलाफ लूट व आर्म्स एक्ट आदि अपराधों के करीब 03 अभियोग पंजीकृत होना पाया गया हैं तथा अभियुक्तों के अन्य आपराधिक इतिहास की जानकारी अन्य जनपदों/थानों से की जा रही है।