khabarwala 24 News Hapur: Hapur यूपी के जनपद हापुड़ की नगर कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला पापड़ वाली गली निवासी भाजपा मंडल उपाध्यक्ष राजू पारिक से साइबर ठगों ने उनसे 65 हजार रुपये की ठगी कर ली। आरोपी ने पीड़िता को उसका परिचित बताया और बच्चे की बीमारी के नाम पर ठगी की वारदात को अंजाम दिया। भाजपा नेता ने कोतवाली में तहरीर दी है।
क्या है पूरा मामला (Hapur)
भाजपा नेता राजू पारिक ने बताया कि ने बताया कि एक दिसंबर दोपहर लगभग साढ़े तीन बजे उनके मोबाइल नंबर पर एक अनजान नंबर से कॉल आई। कॉल करने वाले व्यक्ति ने अपने आपको उनका परिचित बताया और अस्पताल में पुत्र होने का झांसा दिया।
कॉल करने वाले व्यक्ति ने उसके मोबाइल से रुपये ट्र्रांसफर नहीं हो पा रहे हैं उसके पेमेंट कराने का झांसा दिया। उन्होंने कॉल करने वाले व्यक्ति पर विश्वास करके तीन बार में गूगल पे के माध्यम से 65 हजार रुपये ट्रांसफर कर दिए। इसके बाद उन्हें ठगी का अहसास हुआ।
पुलिस ने मामले की जांच शुरू की (Hapur)
थाना प्रभारी निरीक्षक मुनीष प्रताप सिंह ने बताया कि इस मामले की जानकारी मिली है। मामले की जांच कराई जा रही है। प्रयास है कि जल्द ही आरोपी को गिरफ्तार कर मामले का पर्दाफाश किया जा सके।