Khabarwala 24 NEWS Hapur: Hapur (अमजद खान) सिंभावली थाना क्षेत्र के एक गांव के रहने वाले एक युवक की दिल्ली में करंट की चपेट में आकर मौत हो गई। युवक की मौत से परिजनों में कोहराम मचा हुआ है। शनिवार को युवक का शव गांव में पहुंचा तो परिजनों में चीख-पुकार मच गई। गमगीन माहौल में शव को सुपुर्द-ए-खाक किया गया।
क्या है पूरा मामला (Hapur )
गांव वैठ के रहने वाले अफसार का 22 वर्षीय पुत्र आमिर काफी समय से दिल्ली में ही रहकर मेहनत मजदूरी करता था। बीते शुक्रवार को आमिर अपने अन्य साथियों के साथ सीवर लाइन में काम कर रहा था। तभी अचानक तेज प्रवाह वाले विद्युत करंट की चपेट में आकर आमिर बुरी तरह झुलस गया। आनन फानन में उसके साथियों ने उसे दिल्ली के एक अस्पताल में भर्ती कराया। जहां पर चिकित्सकों ने उसकी हालत गंभीर देख उसे दूसरे अस्पताल के लिए रैफर कर दिया।जहां पर देर रात उपचार के दौरान आमिर ने दम तोड़ दिया।
दिल्ली पुलिस ने परिजन को दी घटनाक्रम की सूचना (Hapur )
आमिर की मौेत की सूचना दिल्ली पुलिस ने गांव वैठ में रहने वाले परिजन को दी। इस बात की सूचना मिलने के बाद परिजन में कोहराम मच गया। आनन फानन में परिजन दिल्ली के लिए रवाना हो गए। वहां से परिजन शनिवार को शव लेकर गांव पहुंचे। जहां पर काफी संख्या में ग्रामीण मृतक के घर के बाहर जमा हो गए। पूरे गमगीन माहौल में गांव के ही कब्रिस्तान में मृतक के शव को सुपुर्द-ए-खाक किया गया।