Saturday, February 22, 2025

Hapur शहर में लगेंगे विकास के पंख, 25 करोड़ से नगर पालिका शहर में कराएगी निर्माण कार्य, 15 फरवरी को होगी बोर्ड बैठक

Join whatsapp channel Join Now
Folow Google News Join Now

Khabarwala 24 News Hapur: Hapurनगर पालिका की आगामी बोर्ड बैठक 15 फरवरी को होगी। इस बैठक में करीब 25 करोड़ रुपये के विकास कार्यों को हरी झंडी मिलने की उम्मीद है। बैठक में 100 से अधिक प्रस्ताव रखे जाएंगे, जिसमें सड़कों, नाली निर्माण के ही अकेले 150 अधिक कार्य शामिल हैं। बुधवार को सभासदों को एजेंडा दिया गया है। एजेंडा मिलने के बाद सभासदों ने बंदर और कुत्तों की समस्या को लेकर कोई कदम न उठाने पर नाराजगी जताई है। कई महीनों बाद होने वाली इस बैठक में एक बार फिर से हंगामा होने के आसार हैं।

77 स्थानों पर विकास कार्यों को मिलेगी स्वीकृति (Hapur)

पालिका द्वारा राज्य वित्त आयोग, स्वच्छ भारत मिशन, 15 वां वित्त आयोग से विकास कार्य कराए जाएंगे, इसमें मोहल्ला भीमनगर, गांधी विहार, कोटला मेवतियान, बुलंदशहर रोड आवास विकास कालोनी, महिला थाना व कचहरी परिसर में पिंक शौचालय, मोहल्ला अर्जुन नगर, महामाई मंदिर तक सड़क, अपना घर कालोनी, मोहल्ला फूलगढ़ी, मोहल्ला नवीकरीम, मोहल्ला अतरपुरा, आदर्शनगर कालोनी, बैंक कालोनी, मोहल्ला इंद्रगढ़ी, मोहल्ला प्रहलाद नगर, मोहल्ला सोहनपुर सोटावाली, मोहल्ला चमरी, तगासराय, मोहल्ला गूली, मोहल्ला किला कोना, भंड्डापट्टी, देवलोक कालोनी में नाली व सड़कों का निर्माण, स्वर्ग आश्रम रोड पर मुक्तिधाम का जीर्णोद्धार, मेरठ रोड पर आरसीसी नाला निर्माण आदि विकास कार्यों के टेंडरों को स्वीकृति मिलेगी।

इन महत्वपूर्ण कार्यों के भी रखे जाएंगे प्रस्ताव (Hapur)

अटल गौरव पार्क में दुकानों का निर्माण नहीं होगा। पिछली बोर्ड बैठक के प्रस्ताव संख्या 97 में इसे अनुमति मिली थी, लेकिन जनप्रतिनिधियों, सभासदों और अन्य लोगों के विरोध के कारण इसे निरस्त करने का प्रस्ताव है। 7.27 लाख से विभिन्न चौराहों एवं मेरठ रोड पर मोदीनगर मोड़ के पास, गढ़ रोड पर देवनंदिनी अस्पताल के सामने वर्टिकल गार्डन बनाया जाएगा।

36 हजार लीटर डीजल खरीदेगी पालिका (Hapur)

सफाई व्यवस्था, डोर टू डोर कूड़ा कलेक्शन, सेनेटाइजर, स्प्रे आदि कार्य पर वित्तीय वर्ष 2025-26 में करीब 25080 लीटर डीजल खर्च होने का अनुमान है। इसके अलावा फोगिंग कार्य पर करीब 11400 लीटर डीजल और 1500 लीटर पेट्रोल प्रतिमाह खर्च होने की संभावना है।

164 अन्य विकास कार्यों को भी मिलेगी स्वीकृति (Hapur)

शहर के सभी वार्डों में भविष्य में होने वाले 164 विकास कार्यों का भी अलग से प्रस्ताव रखा जाएगा, इसमें सड़कों, नाली, नालों के निर्माण के अलावा चौपालों का जीर्णोद्धार, फ्री गंज रोड पर नाले का निर्माण, विभिन्न गलियों में मार्ग सूचक गेट, बेसिक स्कूलों का जीर्णोद्धार, मरम्मत कार्य आदि का प्रस्ताव रहेगा। इन प्रस्तावों की स्वीकृति के बाद एस्टीमेट बनाकर आगामी बोर्ड बैठक में रखा जाएगा। वहां से स्वीकृति के बाद फिर यह निर्माण कार्य होंगे।

Hapur
Hapur
add
add

यह भी पढ़ें...

latest news

Join whatsapp channel Join Now
Folow Google News Join Now

Live Cricket Score

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Live Cricket Score

Latest Articles