Khabarwala 24 News Hapur : जैन समाज द्वारा मनोहर हैरिटेज मे प्रतिभा सम्मान समारोह और कवि सम्मेलन आयोजित हुआ।
समारोह के मुख्य अतिथि दर्जा प्राप्त राज्य मंत्री व कृषि अनुसंधान परिषद के अध्यक्ष कैप्टन विकास गुप्ता ने कहा कि जैन समाज अहिंसा और जियो और जीने दो का संदेश देता है। मनुष्यो के साथ निर्जीव पशु पक्षियो की भी चिन्ता करता है । उन्होने नगर मे संचालित निशुल्क पक्षी औषधालय के अध्यक्ष विनीत जैन, उपाध्यक्ष सुरेश चन्द जैन ,मंत्री राजीव जैन तथा आकाश जैन, अंकेक्षक अर्चित जैन, कोषाध्यक्ष अनिल जैन को पटका ओढाकर शील्ड देकर सम्मानित किया। विशिष्ट अतिथि अपर पुलिस अधीक्षक राजकुमार अग्रवाल ने कहा कि आज जीवन मे तनाव बहुत है । ऐसे आयोजनो ने मन का तनाव कम होकर सकरात्मक उर्जा मिलती है। महिला जैन समाज, जैन मिलन तथा महिला जैन मिलन सुमिति के पदाधिकारयो को भी सम्मानित किया गया। मीतिशा जैन को पी एच डी करने तथा हाईस्कूल इटंर के मेधावी छात्र छात्राए को भी सम्मानित किया गया।
कवि डा. प्रवीण शुक्ल, डा. कमलेश शर्मा,डा. कीर्ती काले, अनिल अग्रवशी, गजेन्द्र प्रियाशु, अभय निर्भीक, दीपक सैनी, डा. शुभम त्यागी ने वीररस हास्यरस आदि की अपनी रचनाओ से सभी को बहुत हंसाया।
यह रहे मौजूद
समारोह में जैन समाज के अध्यक्ष अनिल जैन, उपाध्यक्ष नितिन जैन व पुलकित जैन, महामंत्री अशोक जैन, कोषाध्यक्ष सुखमाल जैन, संरक्षक सुधीर जैन, राजेश जैन, मनोज जैन, जैन मिलन के अध्यक्ष पंकज जैन, उपाध्यक्ष सुरेश चन्द जैन तथ भुवन जैन, महामंत्री सुशील जैन, राजीव जैन, रेणुका जैन, रेखा जैन प्रभा जैन, बबीता जैन, विकास जैन, राहुल जैन, प्रदीप जैन, प्रमोद जैन, अनुज जैन, आर के जैन एडवोकेट, बीनू जैन एडवोकेट सहित गणमान्य लोग उपस्थित हुए।