Khabarwala 24 Crime News Hapur: Hapur बाबूगढ़ थाना क्षेत्र के बागड़पुर के पास गुरूवार देर रात कांवड़ियों से भरी एक ट्रैक्टर-ट्रॉली अनियंत्रित होकर पलट गई। इस हादसे की सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को विभिन्न अस्पतालों में भर्ती कराया गया। उपचार के दौरान दो कांवड़ियों की मौत हो गई। जबकि ट्रैक्टर-ट्रॉली में सवार अन्य 16 कांवड़ियां घायल हो गए। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।

क्या है पूरा मामला (Hapur)
गुरूवार रात करीब 12:30 बजे जनपद गाजियाबाद की मोदीनगर तहसील क्षेत्र के गांव डबाना निवासी अमित ट्रैक्टर में दो ट्राॅली के साथ ब्रजघाट गंगाजल लेने के लिए जा रहा था। एक ट्राॅली में डीजे लगा था, जबकि दूसरी ट्राॅली में कांवड़िए बैठे हुए थे। जैसे ही ट्रैक्टर ट्राॅली बाबूगढ़ थाना क्षेत्र के गांव बागड़पुर के पास पहुंची तो अचानक अनियंत्रित होकर ट्राॅली पलट गई। हादसे में ट्राली में सवार कांवड़ियों में चीख पुकार मच गई।
मौके पर पहुंची पुलिस (Hapur )
आसपास के लोगों ने तत्काल बाबूगढ़ पुलिस को हादसे की सूचना दी। सूचना मिलते ही सीओ सिटी वरुण मिश्रा, बाबूगढ़ थाना प्रभारी विजय गुप्ता पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंच गए। आनन फानन में पुलिस ने घायलों को निजी वाहनों और एंबुलेंसों की मदद से आनन फानन में नगर के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, मेडिकल कालेज और नगर के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया।
इन कांवड़ियों की हुई मौत और यह हुए घायल (Hapur)
बाबूगढ़ थाना प्रभारी विजय गुप्ता ने बताया कि उपचार के दौरान सौरभ और चिराग की मौत हो गई। जबकि साहिल, रविंद्र, ब्रजपाल ,सोनू, सतेंद्र शर्मा, देवेंद्र, रविंद्र, दानिश, बिजेंद्र, प्राजु, प्रदीप, अनुज, जगत, लोकेंद्र, राजबहादुर, सौरभ, सुबोध त्यागी घायल हो गए।