Tuesday, March 11, 2025

Hapur होटल रेस्टोरेंट हुए फुल, नए साल के जश्न पर पुलिस का भी सख्त पहरा; बरतें ये सावधानी

Join whatsapp channel Join Now
Folow Google News Join Now

Khabarwala 24 News Hapur: Hapur आज साल का आखिरी दिन है। रात 12 बजते हीं नए साल की शुरुआत हो जाएगी। इसके लिए युवाओं नें पूरी तैयारी कर लीं हैं। जनपद के सभी होटलों और रेस्टोरेंट की बुकिंग फूल हो चुकी हैं।हर साल की भांति आज भी लोग साल के अंतिम दिन आधी रात को नए साल का बड़े गर्मजोशी से स्वागत करेंगे।

हर किसी ने अपनी अपनी सुविधा के अनुसार नए साल को सेलिब्रेट करने का प्लान बनाया है। कोई मिठाई खाकर नए साल का स्वागत करेंगा तो कई लोग होटल और रेस्टोरेंट में होने वाली पार्टियों में जश्न मनाते हुए एंजॉय करेंगे। सभी लोग नए साल का जश्न मनाएं लेकिन अगर किसी ने हुड़दंग किया तो सावधान रहें। आपका हुड़दंग आपको महंगा पड़ सकता है। आज देर रात तक सड़कों पर पुलिस का पहरा रहेगा। जो लोग नशे में धुत होकर मस्ती करेंगे, उन्हें हवालात की सैर करनी पड़ सकती है। पुलिस ने रेलवे स्टेशन पर संदिग्ध लोगों की जांच की।

देर रात तक सड़कों पर रहेगा पुलिस का पहरा (Hapur)

जनपद में पुलिस की गश्त रोज के बजाय ज्यादा नजर आएगी। वजह यही है कि कई बार देखा जाता है कि लोग नए साल के जश्न में नशा करके अपना आपा खो बैठते हैं और मस्ती के नाम पर हुड़दंग करते हैं। ऐसे लोगों का इलाज करने के लिए पुलिस ने पूरी तैयारी कर रखी है। पुलिस की टीमें गश्त पर रहेंगी और हुड़दंग करने वालों पर खास नजर रखेगी। पुलिस की ओर से ऐसी हिदायत भी जारी की गई है। कि नए साल के स्वागत में कोई ऐसी वैसी हरकत ना करें जिससे की उन्हें हवालात और जेल तक का सफर करना पड़े।जनपद के सभी थाना क्षेत्र में करीब 800 पुलिसकर्मी इसी मकसद सें तैनात रहेंगे।

पुलिस ने की यह अपील (Hapur)

पुलिस ने कानून व्यवस्था पर निगरानी रखने और यातायात व्यवस्था को बनाए रखने के लिए आज 31 दिसंबर को पुलिस के जवानों के साथ होमगार्ड जवान तैनात किए गए हैं। होटल, रेस्टोरेंट, बार इत्यादी स्थानों पर देर रात तक पार्टियों का आयोजन होना तय है। पार्टी में एंजॉय करने के बाद सड़कों पर हुड़दंग करने वाले मनचलों पर पुलिस सख्त कार्रवाई करेगी। पुलिस ने आमजन से अपील की है कि वे पार्टी के बाद आराम से अपने घरों को जाएं। सड़क पर आकर उत्पात ना मचाएं। शराब पीकर वाहन नहीं चलाएं, वरना उनके खिलाफ सख्त एक्शन लिया जाएगा। सादा वर्दी में भी पुलिस के जवान तैनात रहेंगे जो कि मनचलों पर नजर रखेंगे।

add
add
ad--
ad–
add--
add–
add-
add-
add
add

यह भी पढ़ें...

latest news

Join whatsapp channel Join Now
Folow Google News Join Now

Live Cricket Score

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Live Cricket Score

Latest Articles