Khabarwala 24 News Hapur: Hapur यूपी के जनपद हापुड़ के बाबूगढ़ थाना क्षेत्र में नए हाइवे पर कुचेसर फ्लाईओवर के पास खड़े ट्रक से कैंटर की जोरदार भिड़त हो गई। हादसे में कैंटर में फंसकर चालक की मौत हो गई। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर मामले की जांच शुरू कर दी है।
क्या है पूरा मामला (Hapur)
जानकारी के अनुसार बाबूगढ़ थाना क्षेत्र में कुचेसर फ्लाई ओवर के पास मुरादाबाद से दिल्ली मार्ग पर टायर में पिंचर होने के कारण एक ट्रक खड़ा था। इसी बीच मुरादाबाद की ओर से आ रही कैंटर खड़े ट्रक से टकरा गई। हादसा इतना जबरदस्त था की कैंटर का केबिन बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई। जिसमें चालक फंस गया। हादसे होते ही आसपास से गुजर रहे लोग मौके पर रुक गए और पुलिस को सूचना दी।
काफी मशक्कत कर निकाला शव (Hapur)
हादसे की सूचना मिलने पर थाना प्रभारी विजय गुप्ता पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे। हादसे की सूचना मिलने पर दमकल कर्मी और एनएचएआई की टीम भी मौके पर पहुंच गई। कैंटर के केबिन में चालक बुरी तरह फंस गया। टीम ने आनन फानन में कटरआदि उपकरण मंगवाकर किसी तरह केबिन को काटकर चालक को निकाला, लेकिन तब तक उसकी मौत हो गई थी।
पुलिस ने शुरू की मामले की जांच (Hapur)
थाना प्रभारी विजय गुप्ता ने बताया कि मृतक चालक नालंदा बिहार निवासी पिंटू चौहान है। जबकि हादसे में हमीरपुर थाना भोजपुर जनपद मुरादाबाद निवासी लड्डन घायल हो गया। घायल को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया है। उन्होंने बताया कि दोनों वाहनों में कागज भरा हुआ था और वह उत्तराखंड के काशीपुर से दिल्ली की तरफ जा रहे थे। मृतक के परिजन को हादसे की सूचना दे दी गई है। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा जा रहा है।मामले की जांच की जा रही है।

