Khabarwala 24 News Hapur: Hapur जनपद हापुड़ के नवागत जिलाधिकारी अभिषेक पांडे ने मंगलवार को कलेक्ट्रेट हापुड़ के कोषागार में पहुंचकर औपचारिक रूप से अपना कार्यभार ग्रहण कर लिया। कार्यभार ग्रहण करने के उपरांत उन्होंने कलेक्ट्रेट सभागार में एक परिचयात्मक बैठक का आयोजन किया, जिसमें मुख्य विकास अधिकारी हिमांशु गौतम, अपर जिलाधिकारी संदीप कुमार, जनपद के समस्त उपजिलाधिकारी, कलेक्ट्रेट के अधिकारी और कर्मचारी उपस्थित रहे। जिलाधिकारी ने सभी का परिचय प्राप्त किया और कार्यप्रणाली को और प्रभावी बनाने के लिए दिशा-निर्देश दिए।
समस्याओं का त्वरित समाधान करें
जिलाधिकारी अभिषेक पांडे ने सभागार में उपस्थित सभी अधिकारियों और कर्मचारियों को संबोधित करते हुए कहा कि सभी से अपेक्षा है कि आप सत्यनिष्ठा, पारदर्शिता और कर्तव्यनिष्ठा के साथ अपने दायित्वों का निर्वहन करें। जनपद के विकास और जनता की समस्याओं के त्वरित समाधान के लिए हमें मिलकर कार्य करना होगा।
विकास योजनाओं के बारे में जानकारी दी
बैठक में मुख्य विकास अधिकारी हिमांशु गौतम ने नवागत जिलाधिकारी का स्वागत करते हुए जनपद की विकास योजनाओं और चल रहे कार्यों की जानकारी दी। अपर जिलाधिकारी संदीप कुमार ने भी प्रशासनिक गतिविधियों के बारे में संक्षिप्त जानकारी साझा की। उपजिलाधिकारियों और कर्मचारियों ने अपने-अपने कार्यक्षेत्रों के बारे में जिलाधिकारी को अवगत कराया।

