Khabarwala 24 News Hapur: Hapur नगर पालिका परिषद द्वारा एक अप्रैल से गृहकर और जल कर बढ़ाने की योजना बना रहा है। इसके लेकर जनप्रतिनिधि और शहरवासियों द्वारा आपत्ति दर्ज कराई जा रही है। सभी ने एक स्वर ने कर न बढ़ाए जाने का अनुरोध किया है।
क्या है पूरा मामला (Hapur)
नगर पालिका परिषद ने पिछले दिनों सूचना दी थी एक अप्रैल 2025 से गृहकर और जलकर की दर में 10 से 11 गुना तक वृद्धि की जानी है। जिसको लेकर आपत्ति भी मांगी गई है। संयुक्त हापुड़ उद्योग व्यापार मंडल ने इसको लेकर दो आपत्ति भी दर्ज कराई है। इसके अलावा व्यापारी संगठनों ने जिलाधिकारी के समक्ष भी इस मुद्दे को उठाया था। उनका कहना था कि पहले से ही टैक्स की मार से आम आदमी परेशान है, एेसे में नगर पालिका द्वारा कर बढ़ाए जाने से और ज्यादा दिक्कत का सामना करना पड़ेगा।
पूर्व विधायक गजराज ने दाखिल की आपत्ति (Hapur)
पूर्व विधायक गजराज ने अधिशासी अधिकारी को आपत्ति देते हुए बताया कि शहर में छोटे छोटे मकान और दुकानदारों की अधिक संख्या है। काफी वर्षों बाद भी जिले का विकास नहीं हो सका है। शहरवासियों की आय में भी वृद्धि नहीं हो पाई है। टैक्स वृद्धि से आर्थिक बोझ बढ़ेगा। जनहित में टैक्स की वृद्धि नहीं होनी चाहिए। उन्होंने अनुरोध किया कि टैक्स की दरों पर पुन: विचार किया जाए।
सभासदों ने भी दाखिल की आपत्ति (Hapur)
सभासद मोनू बजरं, आदित्य सूद ने अधिशासी अधिकारी को पत्र भेजकर जनहित में टैक्स की वृद्धि न करने के लिए कहा है। उनका कहना है कि इससे न केवल व्यापारी व आम जनता पर भी वित्तीय भार पड़ेगा। टैक्स बढ़ाए जाने के विरोध में वह अपनी अपनी आपत्ति दर्ज कराते हैं। इस अनुचित टैक्स पर पुन: विचार किया जाए। सभी वर्गों के लोगों को बुलाकर बैठक का आयोजन कर सभी की राय लेकर उचित समाधान निकाला जाए।
श्रीनगर सुधार समिति ने भी दाखिल की आपत्ति (Hapur)
श्रीनगर सुधार समिति के सचिव सुमित अग्रवाल, प्रख्यात, राकेश गोयल, सुमित गोयल ने भी टैक्स न बढ़ाए जाने का अनुरोध किया है। उनका कहना है कि इस महत्वपूर्ण विषय को गंभीरता से लेते हुए नागरिकों के हित में सकारात्मक निर्णय लिया जाए।