Khabarwala 24 News Hapur: Hapur जनपद हापुड़ के थाना बाबूगढ़ क्षेत्र में कुचेसर रोड चौपला पर शुक्रवार सुबह हुए प्रियंका हत्याकांड का पुलिस ने पर्दाफाश कर दिया। बीस हजार रुपये के लिए इस हत्याकांड को अंजाम दिया गया। पुलिस ने मृतका की देवरानी समेत तीन लोगों को गिरफ्तार कर लिया है। जबकि एक फरार आरोपी की पुलिस तलाश कर रही है।
क्या है पूरा मामला (Hapur)
शुक्रवार की सुबह कुचेसर रोड चौपला पर एक कट्टे में महिला का शव मिला था। पुलिस ने शव की शिनाख्त कराई तो उसकी शिनाख्त प्रियंका के रूप में हुई। हत्याकांड की जानकारी मिलने पर थाना प्रभारी विजय गुप्ता पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे और मामले की जांच शुरू कर दी। घटना स्थल से साक्ष्य एकत्रित कर मामले की जांच शुरू कर दी।
कुचेसर चौपला पर रहने लगी मृतका (Hapur)
थानाध्यक्ष विजय कुमार गुप्ता ने बताया कि प्रियंका की शादी पहले बुलंदशहर जनपद के गांव वैरा निवासी सुरेश के साथ हुई थी। लेकिन दोनों में अनबन होने के कारण प्रियंका स्याना निवासी अशोक के साथ रहने लगी। फिर दोनों में कहासुनी हो गई। जिस पर 35 हजार रुपये और सामान लेकर फैसला हो गया था। उन्होंने बताया कि इसके बाद प्रियंका सुरेश के भाई की पत्नी खुश्बू के घर पिछले दिनों कुचेसर रोड चौपला पर रहने लगी।
पुलिस ने आरोपियों को किया गिरफ्तार (Hapur)
बताया गया कि खुश्बू की बहन राखी ने प्रियंका से बीस हजार रुपये उधार ले लिए। पैसे न देने पड़े इसलिए खुश्बू, राखी, खुश्बू के भाई ग्राम हाईकोर्ट निवासी अमन और चाचा महिपाल ने मिलकर गला दबाकर प्रियंका की हत्या कर दी। इस मामले में खुश्बू, राखी और महीपाल को गिरफ्तार कर लिया है। जबकि अमन की तलाश की जा रही है।