Khabarwala 24 Hapur News : मेरठ के गुरूकुल मार्डन पब्लिक स्कूल में रविवार को सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें मेरठ मंडल के अधिकांश जिलों के स्कूली बच्चों ने भाग लिया। इस प्रतियोगिता में नगर के मोहल्ला गिरधरपुरा निवासी दीप किशोर अव्वल आया है। छात्र की इस उपलब्धि पर परिजनों में हर्ष की लहर है।
मोहल्ला गिरधरपुरा निवासी दीप किशोर के पिता किशोर कुमार ने बताया कि उनका पुत्र दिल्ली पब्लिक स्कूल में कक्षा छह का छात्र है। दीप की उम्र करीब नौ वर्ष है। रविवार को मेरठ में सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता का आयोजन किया गया था। जिसमें 25 से अधिक बच्चों ने भाग लिया था। दीप किशोर ने इस प्रतियोगिता में अव्वल स्थान प्राप्त किया है। जब छात्र की इस उपलब्धि के बारे में परिजनों को पता लगा तो उनकी खुशी का ठिकाना नहीं रहा। होनहार छात्र को बधाई देने के लिए घर पर पड़ोसियों का तांता लग गया है। बधाई देने वालों में डीपीएस स्कूल की प्रधानाचार्या मीना आनंद ने दीप किशोर को ट्राफी और प्रशस्ति पत्र दिया है। बधाई देने वालों में कुलदीप कुमार, चरन सिंह, कविराज, प्रिया आदि रहे।