Saturday, March 15, 2025

फिल्म इंडस्ट्री में हापुड़ के राहुल खान ने मचाया धमाल, फिल्म इंसानियत ने टॉप 21 शार्ट फिल्मों में बनाई जगह

Join whatsapp channel Join Now
Folow Google News Join Now

खबरवाला 24 न्यूज हापुड़: दादासाहेब फाल्के पुरस्कार विजेता निर्देशक राहुल खान की फिल्म इंसानियत ने दादा साहेब फाल्के अंतर्राष्ट्रीय फिल्म महोत्सव पुरस्कार 2023 की टॉप 21 शार्ट फिल्मों में जगह बनाई है।

राहुल खान की शॉर्ट फिल्म इंसानियत अपने बेहतरीन कंटेंट के लिए फिल्म इंडस्ट्री में चर्चा का विषय बनी हुयी है। उत्तर प्रदेश के हापुड़ में शूट हुई यह फिल्म रिलीज़ से पहले ही, फिल्म ने विभिन्न फिल्म समारोहों में भारी प्रशंसा हासिल की है। कुछ ही महीने पहले इंसानियत को दादा साहेब फाल्के आइकॉन अवार्ड फिल्म्स में प्रस्तुत किया गया था जहाँ इसने सर्वश्रेष्ठ शार्ट फिल्म निर्देशक का पुरस्कार जीता था। अब इस शॉर्ट फिल्म को दादासाहेब फाल्के इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल अवार्डस 2023 की प्रतिष्ठित टॉप 21 लिस्ट में जगह मिली है। कालसर्प, मिस यू डैड और बिफोर वी डाई जैसी शार्ट फिल्मों की सूची में राहुल खान निर्देशित 16 वें स्थान पर है।

बेहद खुश हैं राहुल खान

इस नए और अहम सम्मान के बारे में बात करते हुए राहुल खान कहते हैं, “इंसानियत को टॉप 21 अंतरराष्ट्रीय शार्ट फिल्मों की सूची में देखकर मुझे बेहद खुशी हो रही है। फिल्म को बहुत मेहनत और प्यार के साथ बनाया गया है, मैं डीपीआईएफएफ से इस स्वीकृति को प्राप्त करने के लिए प्रोत्साहित महसूस कर रहा हूं। मैं इंसानियत की टीम के सभी सदस्यों को धन्यवाद देना चाहता हूँ जिन्होंने इसके लिए दिन-रात काम किया।”

अभिनेता साहिल चौधरी को दिया श्रेय

राहुल खान फिल्म की सफलता का बड़ा श्रेय अभिनेता साहिल चौधरी को देते हैं जिन्होंने उस वक्त उनकी मदद की जब उन्हें इसकी सबसे ज्यादा ज़रूरत थी। “फिल्म के निर्माण के दौरान, टीम के कई सदस्य बीच में ही चले गए। लेकिन साहिल ने संकट में मेरा साथ दिया और फिल्म को पूरा करने में मेरी मदद की। अगर उनका समर्थन नहीं होता तो फिल्म नहीं बन पाती।

कैसे आया इंसानियम फिल्म बनाने का विचार

राहुल खान बताते हैं कि इंसानियत फिल्म बनाने का विचार उन्हें कैसे आया, इस बारे में बात करते हुए, राहुल कहते हैं कि वह उन लोगों की कहानियों को देख कर बहुत प्रभावित हुए जो जीवन से बुरी तरह प्रभावित हुए थे। जब उन्होंने ऐसे लोगों को देखा जिन्होंने दूसरों की मदद करने के लिए किसी बात की परवाह नहीं की तो उन्हें एक फिल्म के माध्यम से ऐसे परिवारों का प्रतिनिधित्व करने के लिए प्रेरित किया।

धार्मिक सद्भाव को भी उजागर करती है फिल्म

इंसानियत भारत के धार्मिक सद्भाव को भी उजागर करती है क्योंकि यह हिंदुओं और मुसलमानों के भाईचारे की बात करती है। शॉर्ट फिल्म में फसीह चौधरी जैसे उत्कृष्ट अभिनेता के साथ साहिल चौधरी, आकिब बिलाल और दिनेश त्यागी, मधुर अग्रवाल, विजय चौधरी, राहुल सिंह, प्रवीण कुमार, आहिल खान, अरमान खान, शीतल राणा, बबलू बघेल जैसे समीक्षकों द्वारा प्रशंसित कलाकार हैं। इंसानियत का निर्माण लुलुमोलू एंटरटेनमेंट और पेरिस एंटरटेनमेंट इंडिया के बैनर तले किया गया है। फिल्म जल्द ही एक प्रमुख ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज़ हो जाएगी|

यह भी पढ़ें...

latest news

Join whatsapp channel Join Now
Folow Google News Join Now

Live Cricket Score

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Live Cricket Score

Latest Articles