Hapur Khabarwala 24 News Hapur : श्री औरबिन्दो महाविद्यालय ( दिल्ली विश्वविद्यालय ) के छात्र संघ चुनाव में नगर के जवाहर गंज निवासी श्रीयश शर्मा निर्विरोध छात्रसंघ सचिव पद पर जीत हासिल की । श्रीयश शर्मा अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (एबीवीपी) से प्रत्याशी थे। उनकी जीत पर शहरवासियों ने हर्ष व्यक्त करते हुए बधाई दी। श्रीयश ने इस चुनाव में काफी सालो का रिकॉर्ड तोड़ कर हापुड़ और उत्तर प्रदेश का नाम रोशन किया ।
नगर के मोहल्ला जवाहर गंज निवासी पूर्व सभासद और भाजपा के वरिष्ठ नेता योगेंद्र शर्मा का पुत्र श्रीयश पंडित श्री औरबिन्दो महाविद्यालय ( दिल्ली विश्वविद्यालय ) में बीकाॅम तृतीय वर्ष का छात्र है। कालेज में हुए छात्र संघ चुनाव में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (एबीवीपी) से छात्र संघ चुनाव में महामंत्री पद के प्रत्याशी थे। उन्होंने चुनाव में निर्विरोध जीत हासिल की।
श्रीयश शर्मा के इस चुनाव में जीत पर शहरवासियों ने हर्ष व्यक्त किया है। बड़ी संख्या में शहर के लोग दिल्ली के श्री औरबिन्दो महाविद्यालय पहुंचे और श्रीयश शर्मा की जीत पर बधाई दी। श्रीयश शर्मा ने कहा कि उनका प्रयास रहेगा कि छात्रों की समस्याओं को जोरशोर से उठाकर उनका समाधान कराया जाए। जिस विश्वास के साथ उन्होंने कालेज के साथियों ने निर्विरोध महामंत्री चुना है उस विश्वास को वह पूरा करेंगे। इस अवसर पर अंकित शर्मा, अमित, शिवी शर्मा, भगत सिंह, लक्की शर्मा, सार्थक त्यागी, सभासद आदित्य सूद, रिंकू सरदार, सार्थक चौधरी समेत अनेक लोग थे।