Khabarwala 24 News Hapur:श्री चंडी मंदिर प्रबंधक समिति के नवनिर्वाचित पदाधिकारियों व सदस्यों का शुक्रवार को शपथ ग्रहण कार्यक्रम मंदिर परिसर में ही संपन्न हुआ।
इन पदाधिकारियों ने ली शपथ (Hapur)
चुनाव अधिकारी विजय कुमार गर्ग ने प्रधान पर संजय गुप्ता, मंत्री मोहित कुमार जैन, उप-प्रधान लोकेश गुप्ता, उप-मंत्री अंकुर कंसल, कोषाध्यक्ष संजीव विजय गुप्ता, लेखा निरीक्षक दीपक गर्ग को शपथ दिलाई। इसके बाद सदस्यों को शपथ दिलाई गई। व्यापारी ललित अग्रवाल व राजीव गर्ग ने सबसे पहले लेखा निरीक्षक को शपथ दिलाने का विरोध किया।
इन सदस्यों ने ली शपथ (Hapur)
संदीप अग्रवाल, करुण कंसल, गोपाल अग्रवाल, योगेश सिंहल, आदित्य गोयल, मनीष कुमार गर्ग, अंकित कंसल, आशुतोष रस्तोगी, अंकुर जिंदल, वैभव गुप्ता, अंकित गर्ग, अमित गोयल सिंपल, नितिन कुमार, देवेश शर्मा और जयभगवान शर्मा ने शपथ ली।
पुन: मतगणना कराने की मांग (Hapur)
श्री चंडी मंदिर प्रबंध समिति के चुनाव में कार्यकारिणी सदस्यों के लिए चुनाव लड़ने वाले कुछ उम्मीदवारों ने शुक्रवार को चुनाव अधिकारी व एसएसवी इंटर कॉलेज के प्रधानाचार्य विजय कुमार से मुलाकात की। साथ ही ज्ञापन सौंपकर सदस्यों के पद पर पुन: मतगणना कराने की मांग की। इस दौरान मोहित बंसल, जयभगवान गौतम, संजीव गोयल, विशाल मित्तल, सारंग और दीपक सिंहल आदि मौजूद थे।