Khabarwala 24 News Hapur: Hapur ईद को लेकर जनपद में सुरक्षा के कड़े प्रबंध किए गए हैं। ईद उल फितर की नमाज जनपद की 84 ईदगाह व 70 मजिस्दों में अदा की जाएगी। एसपी ज्ञानंजय सिंह ने पुलिस अधिकारियों के साथ रविवार को बुलंदशहर रोड स्थित ईदगाह पर सुरक्षा व्यवस्था का निरीक्षण किया था।
ईदगाह पहुंचे एसपी (Hapur)
रविवार दोपहर को एसपी कुंवर ज्ञानंजय सिंह बुलंदशहर रोड स्थित ईदगाह पर पहुंचे। जहां सीओ जितेंद्र कुमार शर्मा, थाना प्रभारी निरीक्षक मुनीष प्रताप सिंह से सुरक्षा व्यवस्था के बारे में जानकारी लेकर आवश्यक दिशा निर्देश दिए। पुलिस अधिकारियों ने एसपी को बताया कि पर्याप्त संख्या में पुलिस बल तैनात रहेगा। मस्जिदों पर भी कड़ी सुरक्षा व्यवस्था रहेगी। ईदगाह के आसपास की छतों पर भी पुलिस कर्मियों को तैनात किया गया है।
जनपद को सेकटर और जोन में बांटा (Hapur)
ईद पर जनपद को तीन जोन व दस सेक्टर में बांटा गया है। 20 क्यूआरटी व एक कंपनी पीएसी को भी जिले में लगाया गया है। सोमवार की तडक़े पांच बजे से पुलिस अलर्ट मोड़ पर रहेगी। जिले के सभी अधिकारियों व पुलिसकर्मियों की संबंधित ईदगाह व मस्जिद पर लगा दी गई है।
पुलिस गश्त बढ़ाई (Hapur)
संवेदनशील व मिश्रित आबादी वाले क्षेत्रों में पुलिस पैदल गश्त करेगी और ड्रोन कैमरे से निगरानी भी की जाएगी। पुलिस सोशल मीडिया पर आपत्तिजनक व भडकाऊ पोस्ट करने वालों पर भी पैनी नजर बनाए हुए है। पोस्ट करने वालों के खिलाफ पुलिस सख्ती से पेश आएगी। यूपी 112 के वाहनों का व्यवस्थापन संवेदनशील स्थलों व मार्गों पर किया जाएगा। इसके अलावा ड्रोन व सीसीटीवी कैमरों के माध्यम से नमाज की कंट्रोल रूप से निगरानी की जाएगी।


