Khabarwala 24 News Hapur: Hapur यूपी के पिलखुवा कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला साकेत में देर रात चोरों ने बंद मकान को अपना निशाना बनाया।चोरों नें मकान का ताला तोड़कर लाखों रुपए की नकदी सहित लाखों रुपए के आभूषण साफ कर दिए। चोरी की घटना पर पहुंची पुलिस मामले की जाँच में जुट गईं हैं।
पीड़ित के भाई नें दी तहरीर (Hapur)
जानकारी के अनुसार जिस वक़्त चोर घर का ताला तोड़कर वारदात को अंजाम दें रहें थें उस वक़्त पूरा परिवार खाटू श्याम के दर्शन करने के लिए गया था। पीडि़त ने तहरीर देते हुए बताया कि वह मोहल्ला साकेत में रहता है और मसूरी स्थित कोका कोला कंपनी में मैनेजर है।वही उनकी पत्नी रीना गांव डूहरी में स्कूल संचालिका है। उनके दो बच्चें भी है।
शनिवार की शाम वह अपने परिवार के साथ खाटू श्याम दर्शन करने के लिए गया था। तभी चोरों ने मौके का फायदा उठाकर मकान का ताला तोड़कर लाखों रुपये की नकदी, सोने चांदी के आभूषण और दो एलईडी चोरी कर ले गए। सुबह के समय पड़ोस में रहने वाले भाई पंकज ने गेट खुला देखा तो पीड़ित को वारदात की जानकारी दी थी। सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस मामले में जांच में जुट गई है। मौके पर काफी संख्या में लोग एकत्र हो गए थे।
चोरी की घटना की जा रही हैं जाँच (Hapur)
इस सबंध पिलखुवा सीओ अनीता चौहान का कहना हैं कि पीडि़त की तहरीर के आधार पर पुलिस जांच में जुट गई है। आसपास के लोगों से पूछताछ के साथ ही सीसीटीवी से चोरों की तलाश की जा रही है।जल्द हीं चोरी की घटना का खुलासा किया जाएगा।