Khabarwala 24 News Hapur: Hapur (साहिल अंसारी) यूपी के जनपद हापुड़ नगर कोतवाली क्षेत्र में नगौला चौकी के पास खेत में एक युवक की धारदार हथियार से वार कर हत्या कर शव फेंक दिया। मृतक की शिनाख्त कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला अलीनगर निवासी सलमान के रूप में हुई है।
सलमान की हत्या की सूचना से परिजन में कोहराम मच गया और मोहल्ले में शोक की लहर दौड़ गई। पुलिस और फारेंसिक टीम ने घटना स्थल का निरीक्षण कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर जांच शुरू कर दी गई।
क्या है पूरा मामला (Hapur)
जानकारी के अनुसार रविवार सुबह को कुछ लोगों ने ग्राम नगौला चौकी के पास एक खेत में एक ठेला खड़ा देखा। ठेले के पास मिले शव को देख लोगों के होश उड़ गए। आसपास के लोग तुरंत मौके पर पहुंचे और नगौला चौकी पुलिस को शव मिलने की सूचना दी।
सूचना मिलते ही सीओ जितेंद्र कुमार शर्मा, थाना प्रभारी मुनीष प्रताप सिंह पुलिस और फारेसिंक टीम के साथ मौके पर पहुंचे । फारेंसिंक टीम ने घटनास्थल से साक्ष्य एकत्र किए। मृतक की शिनाख्त कराने पर पता चला कि वह कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला अलीनगर गली नंबर दो निवासी सलमान है।
परिजन में मचा कोहराम (Hapur)
सलमान की मौत की सूचना मिलते ही परिजन में कोहराम मच गया और आनन फानन में परिजन मौके पर पहुंचे। परिजन ने पुलिस को बताया कि सलमान विभिन्न शहरों में लगने वाली साप्ताहिक पैठ में बर्तन बेचता था। वह अपने ठेले पर बर्तन लेकर जाता था। शनिवार को वह गाजियाबाद जनपद के फरीदनगर में लगी पैठ में बर्तन बेचने के लिए गया था, लेकिन देर शाम तक वापस न लौटने पर उसकी तलाश की गई, लेकिन कुछ पता नहीं चल सका।
दोस्त के साथ पैठ में जाता था सलमान (Hapur)
परिजन ने पुलिस को बताया कि मोहल्ला निवासी देवराज भी उसके साथ पैठ में जाता था। देवराज कास्मेटिक का सामान बेचता था। इस पर उन लोगों ने देवराज से पूछा तो उसने संतोषजनक जवाब नहीं दिया। देवराज का अपनी पत्नी से विवाद चल रहा है और वह यहां मोहल्ला अलीनगर में अपने पुत्र के साथ रहता था। बाद में पता चला कि देवराज कुछ देर बाद वह भी अपने पुत्र के साथ गायब हो गया।
पुलिस ने हत्याकांड की जांच की शुरू (Hapur)
थाना प्रभारी निरीक्षक मुनीष प्रताप सिंह ने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने पर मृत्यु का कारण पता चल सकेगा। विभिन्न बिंदुओं को ध्यान में रख मामले की जांच की जा रही है। वारदात का मुकदमा दर्ज किया जा रहा है। जल्द ही हत्याकांड का पर्दाफाश कर दिया जाएगा।