Khabarwala 24 News Hapur: Hapur यूपी के जनपद हापुड़ की पिलखुवा कोतवाली क्षेत्र में मसौता कट के पास ऑटो की टक्कर से बाइक सवार किशोर उछलकर सड़क पर जा गिरा। इस दौरान पीछे से आ रहे डंपर की चपेट में आकर उसकी मौत हो गई। जबकि बाइक सवार दूसरा युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। घायल को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
क्या है पूरा मामला (Hapur)
जानकारी के अनुसार मध्यप्रदेश के जिला सागर के गांव हिजखेड़ा निवासी नंदराम व गोरखपुर निवासी विवेक (१६) गाजियाबाद से बाइक पर सवार होकर गांव मसौता में बिजली फिटिंग का कार्य करने जा रहे थे। मसौता कट के पास पहुंचने पर उनकी बाइक की ऑटो से भिड़ंत हो गई। इस दौरान बाइक पर पीछे बैठे विवेक उछलकर सड़क पर गिर गए। इसी बीच पीछे से आ रहे डंपर की चपेट में आने से उनकी मौके पर ही मौत हो गई।
जांच में जुटी पुलिस (Hapur)
हादसे में नंदराम गंभीर रूप से घायल हो गए। आसपास के लोगों ने घायल नंदराम को स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया और पुलिस को सूचना दी। सूचना पर थाना प्रभारी निरीक्षक रघुराज सिंह पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे। डंपर को कब्जे में लेकर चालक को हिरासत में ले लिया। जबकि ऑटो चालक हादसे के बाद मौके से फरार हो गया था। पुलिस मामले की जांच कर रही है।