Khabarwala24 News Hapur: डीएम प्रेरणा शर्मा ने जल जीवन मिशन कार्यक्रम के अन्तर्गत हर घर जल योजना में जनपद में चल रहे निर्माण कार्यों की समीक्षा कर संबंधित अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए।
4 गांवों में नहीं मिल सकी भूमि
जिला पेयजल एवं स्वच्छता मिशन समिति के सचिव एवं जल निगम (ग्रामीण) के अधिशासी अभियन्ता विनय ने बताया कि 234 राजस्व ग्रामों को सम्मलित करते हुए कुल 186 डी.पी.आर कार्यकारी फर्म द्वारा तैयार की जा चुकी हैं। मात्र 4 राजस्व ग्रामों की डी.पी.आर भूमि न मिलने के कारण शेष है। 186 डी.पी.आर में से 153 डीपीआर शासन द्वारा स्वीकृत की जा चुकी हैं।
140 पेयजल योजनाओं पर शुरू हुआ कार्य
स्वीकृत 153 डीपीआर में से 140 पेयजल योजनाओं पर कार्य प्रारम्भ किये जा चुके हैं। माह मार्च 2023 तक कुल 22 पेयजल योजनाओं को पूर्ण कर ग्रामवासियों को शुद्ध पेयजल से लाभांवित किया जायेगा। इसी क्रम में माह जुलाई 2023 तक कुल 100 पेयजल योजनाओं को पूर्ण करने का लक्ष्य निर्धारित है।
चार गांवों में भूमि तलाशने के एसडीएम गढ़ को दिए निर्देश
जिलाधिकारी ने उपजिलाधिकारी गढ़मुक्तेश्वर को निर्देश दिया कि शेष बचे चार राजस्व ग्रामों में पेयजल योजना के लिए शीघ्र ही भूमि जलनिगम को उपलब्ध कराएं। जिलाधिकारी ने जलनिगम के अधिशासी अभियंता को निर्देश दिए कि लक्ष्यों के सापेक्ष पेयजल योजनाओं को समय से पूरा किया जाए। जिससे शासन की प्राथमिकता वाले जल जीवन मिशन कार्यक्रम को सफलतापूर्वक पूर्ण किया जा सके।
बैठक में यह रहे मौजूद
मुख्य विकास अधिकारी प्रेरणा सिंह , जिला पंचायत राज अधिकारी वीरेंद्र सिंह, सहायक अभियन्ता पिन्टू मौर्य समेत अनेक अधिकारी मौजूद थे।