Hardeep Singh Nijjar Khabarwala24 News New Delhi: कनाडा में खालिस्तानी आतंकी हरदीप सिंह निज्जर Hardeep Singh Nijjar की गोली मारकर हत्या कर दी गई। भारत सरकार ने उसे डेजिग्नेटेड आतंकी घोषित किया था। हाल ही में भारत सरकार ने 41 आतंकियों की सूची जारी की थी, उसमें हरदीप निज्जर का नाम शामिल था।
जानकारी के मुताबिक, हरदीप निज्जर को कनाडा के Surrey में गोली मारकर हत्या कर दी गई। वह कनाडा के सिख संगठन सिख फॉर जस्टिस से जुड़ा हुआ था। वह पंजाब के जालंधर जिले का रहने वाला था। फिलहाल भारतीय जांच एजेंसियां कनाडा की जांच एजेंसियों से इस वारदात के बारे में जानकारी जुटा रही हैं.?
क्या था भारतीय एजेंसियों के लिए Hardeep Singh Nijjar महत्वपूर्ण ?
खुफिया एजेंसी सूत्रों के मुताबिक, वह पिछले कई सालों से कनाडा रह रहा था और वहां से भारत के खिलाफ खालिस्तानी आतंकवाद को हवा दे रहा था। निज्जर भारतीय जांच एजेंसियों के लिए पिछले एक साल में इसलिए और भी ज्यादा बड़ा सिरदर्द बन गया था क्योंकि उसने लॉरेंस बिश्नोई गैंग के गुर्गों को विदेशों में लॉजिस्टिक और पैसा मुहैया करवाना शुरू कर दिया था। कुछ दिनों पहले ही भारत सरकार ने Hardeep Singh Nijjar हरदीप सिंह निज्जर को डेजिग्नेटिड टेरेरिस्ट यानी आतंकवादी घोषित किया था। निज्जर के दो सहयोगियों को फिलीपींस और मलेशिया से कुछ महीनों पहले गिरफ्तार किया गया था।
पुजारी की हत्या की साजिश का भी आरोप
इससे पहले वर्ष 2022 में पंजाब के जालंधर में हिंदू पुजारी की हत्या की साजिश रचने के आरोप में राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) ने भगोड़े खालिस्तानी आतंकवादी हरदीप सिंह निज्जर पर 10 लाख रुपये का इनाम घोषित किया था। एनआईए के मुताबिक, पुजारी की हत्या की साजिश खालिस्तान टाइगर फोर्स (केटीएफ) ने रची थी? कनाडा में रहने वाला निज्जर KTF का प्रमुख था.
खालिस्तान समर्थक अवतार सिंह खांडा की भी अस्पताल में हुई थी मौत
खालिस्तानी आंदोलन को लेकर भारतीय एजेंसियां लगातार काम कर रही हैं, हाल ही में वारिस पंजाब दे संगठन के मुखिया अमृतपाल समेत उसके तमाम समर्थकों को भी गिरफ्तार कर लिया गया था। जिसके बाद कनाडा और बाकी देशों से काम करने वाले खालिस्तान समर्थकों को बड़ा झटका लगा। हाल ही में अमृतपाल के करीबी और खालिस्तान समर्थक अवतार सिंह खांडा की भी अस्पताल में मौत हुई थी, खांडा भी एनआईए की वांटेड लिस्ट में शामिल था।
कनाडा पुलिस कर रही मामले की जांच
निज्जर पर भारत में कई तरह की और आपराधिक गतिविधियों में शामिल होने का भी आरोप था। आतंकी गतिविधियों को लेकर एनआईए भी उसके खिलाफ जांच कर रही थी। हालांकि अब उसे कनाडा में हुए एक शूटआउट में मार दिया गया है। अब तक ये पता नहीं चल पाया है कि इस हत्याकांड को किसने अंजाम दिया। कनाडा पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।