Friday, September 13, 2024

Harley Davidson X440 हार्ले-डेविडसन ने तीन नए मॉडल्स किए लॉन्च, अब अनोखे रंग में खरीदें ये बाइक, 2.60 लाख है कीमत

Join whatsapp channel Join Now
Folow Google News Join Now

Khabarwala 24 News New Delhi : Harley Davidson X440 भारत में सबसे सस्ती हार्ले-डेविडसन बाइक X440 को अब आप तीन नए कलर में खरीद सकते हैं। क्रूजर बाइक बनाने के लिए मशहूर इस कंपनी ने इंडियन मार्केट में तीन नए मॉडल्स लॉन्च किए हैं। इस बाइक को खरीदने के लिए अब आपके पास कुल सात कलर ऑप्शन हैं। HD X440 हार्ले-डेविडसन की सबसे किफायती बाइक है, जिसकी एक्स-शोरूम कीमत 2.39 लाख रुपये से शुरू है। हार्ले-डेविडसन एक पावरफुल बाइक है। इसके स्पेसिफिकेशंस के बारे में जानें…

Harley-Davidson X440 : नए कलर और कीमत (Harley Davidson X440)

हार्ले ने मिड-स्पेक X440 वेरिएंट के लिए दो नए रंग पेश किए हैं, जिन्हें विविड नाम दिया गया है। 2.60 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) की कीमत वाले ये नए रंग गोल्डफिश और मस्टर्ड हैं। डेनिम बेस वेरिएंट के उलट मिड-स्पेक वेरिएंट में मस्टर्ड में पीले रंग के फ्रंट और रियर फेंडर हैं, जिसमें हार्ले-डेविडसन का लोगो अब सिल्वर रंग में है।

Harley-Davidson X440 : तीसरा कलर वेरिएंट (Harley Davidson X440)

अमेरिकी टू-व्हीलर ब्रांड ने X440 के S वेरिएंट को एक नए कलर के साथ मार्केट में उतारा है, जिसे बाजा ऑरेंज कहा जाता है। कीमत 2.80 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) है। यह नारंगी रंग का चमकीला शेड है और इसमें नई सिल्वर बैजिंग नहीं है। इन नए कलर के अलावा मोटरसाइकिल के इंजन वगैरह में कोई बदलाव नहीं किया है।

Harley-Davidson X440 : स्पेसिफिकेशंस (Harley Davidson X440)

हार्ले-डेविडसन X440 में 440cc का एयर/ऑयल-कूल्ड सिंगल-सिलिंडर इंजन की पावर है। यह इंजन 27hp और 38Nm का टॉर्क देता है। इसमें स्लिपर क्लच के साथ 6 स्पीड गियरबॉक्स है। ब्रेकिंग के लिए दोनों तरफ सिंगल डिस्क हैं, साथ ही डुअल-चैनल ABS भी है। मोटरसाइकिल की सीट की ऊंचाई 805mm और ग्राउंड क्लीयरेंस 170mm है। इसमें 13.5 लीटर का फ्यूल टैंक है और इसका कर्ब वेट (वजन) 194 किलोग्राम है।

यह भी पढ़ें...

latest news

Join whatsapp channel Join Now
Folow Google News Join Now

Live Cricket Score

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Live Cricket Score

Latest Articles

error: Content is protected !!