Khabarwala 24 News Hapur: Health Check Up सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज, ग्राम भारती परिसर, छिजारसी में छात्र – छात्राओं का हेल्थ चेकअप किया गया ।
मुख्य चिकित्साधिकारी डा.सुनील त्यागी के निर्देश पर डॉक्टर कपिल गौतम, चिकित्सा अधीक्षक ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, धौलाना से डॉक्टर पंकज तोमर के साथ टीम भेजी। चिकित्सकों की टीम द्वारा बच्चों की लंबाई व वजन के साथ ब्लड ग्रुप, हीमोग्लोबिन, डेंटल चैकअप, विजन चेकअप किया गया।
कैल्शियम की गोली की वितरित (Health Check UP)
इसके साथ-साथ महिला चिकित्सकों द्वारा छात्राओं की स्वास्थ्य संबंधी काउंसलिंग भी की गई तथा आयरन कैल्शियम की गोलियां भी वितरित की गई।
डॉक्टर की टीम में डॉ शादाब, डॉ प्रीति शर्मा आंखों की जांच के लिए अंजू बाला ढींगरा एवं लैब टेक्नीशियन बलराम नागवंशी, आशीष शर्मा, लव कुमार, आशीष कुमार, काउंसलर रजनी शर्मा व अन्य उपस्थित रहे ।
आभार व्यक्त किया (Health Check UP)
विद्यालय के प्रधानाचार्य अक्षय पुंडीर एवं कार्यालय प्रमुख चौखे सिंह ने आचार्या संगीता एवं आचार्य धर्मेंद्र के सहयोग से यह चेकअप संपन्न कराया। प्रबंध समिति के मंत्री राहुल सिंघल ने सभी का आभार व्यक्त किया।