Khabarwala24NewsHapur : कोरोना को लेकर स्वास्थ्य विभाग के अफसर अलर्ट हैं। स्वास्थ्य विभाग की टीम एक बार फिर से सैंपलिंग बढ़ाएगी और प्रतिनिदिन 500 लोगों की जांच की जाएगी। कोविड के नियमों को लेकर भी लोगों को जागरूक किया जाएगा।
मुख्य चिकित्साधिकारी डाक्टर सुनील कुमार त्यागी ने बताया कि कोरोना को लेकर एक बार फिर से माकड्रिल कराकर तैयारियों को परखा जाएगा। अभी तक स्वास्थ्य विभाग की टीमें दिन भर में करीब 150 लोगों की कोरोना की जांच करती थी, जो अब बढ़ाकर 500 कर दी है। इसको लेकर जनपद के सभी सामुदायिक और प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के अधीक्षकों को आवश्यक निर्देश दिए गए हैं।
सीएमओ ने बताया कि इस बार पांच स्तर पर काम करने का निर्देश मिले हैं जिसमें टेस्ट, ट्रैक्, ट्रीट, टीकाकरण और कोरोना उपयुक्त व्यवहार की रणनीति पर ध्यान दिया जाएगा। अभी एक मरीज को इलाज के दौरान कोरोना की पुष्टि हुई थी। हालांकि वह मेरठ जनपद का रहने वाला है। जिले में कोरोना का अभी कोई नया मरीज सामने नहीं आया है। इस ओर पूरी सर्तकता बरती जा रही है।