Khabarwala24NewsHapur : फर्जी तरीके से क्लीनिक संचालित होने की शिकायत पर शुक्रवार को अपर मुख्य चिकित्साधिकारी ने अपनी टीम के साथ भीमनगर में छापामार कार्रवाई की। इस दौरान एक क्लीनिक को सील कर दिया। इस कार्रवाई से अवैध तरीके से मरीजों का उपचार करने वालों में अफरा-तफरी मच गई।
अपर मुख्य चिकित्साधिकारी डाक्टर प्रवीन कुमार शर्मा ने बताया कि पिछले काफी दिनों से फर्जी तरीके से भीमनगर में एक क्लीनिक चलने की शिकायत मुख्य चिकित्साधिकारी डाक्टर सुनील कुमार त्यागी को मिल रही थी। शिकायत में बताया गया कि इस क्लीनिक पर बैठने वाला चिकित्सक मरीजों से अभद्रता करता था और उसके पास मरीज देखने की कोई डिग्री भी नहीं थी। इस शिकायत का संज्ञान लेते हुए मुख्य चिकित्साधिकारी ने शुक्रवार को उनके नेतृत्व में एक टीम का गठन किया था।
डाक्टर प्रवीन शर्मा ने बताया कि टीम जब मौके पर पहुंची तो चिकित्सक मरीजों को देख रहा था। एक कमरे में चल रहे इस क्लीनिक को सील कर दिया गया।
अवैध क्लीनिकों के खिलाफ चलता रहेगा अभियान
डाक्टर प्रवीन शर्मा ने बताया कि शहर में किसी भी हाल में अवैध क्लीनिक का संचालन नहीं होने दिया जाएगा। जो लोग इस काम को कर रहे हैं और उनका पंजीकरण स्वास्थ्य विभाग में नहीं है। वह अपना पंजीकरण करा लें। मरीजों से खिलवाड़ करने वालों को बख्शा नहीं जाएगा।