Khabarwala24NewsHapur (Blood Bank): जिला अस्पताल में ब्लड बैंक को स्थापित करने की तैयारी अब तेज हो गई है। इसके लिए अस्पताल में रेफ्रिजरेटर और प्लाज्मा मशीन भी पहुंच गई हैं। जिन्हें अस्पताल के प्रथम तल पर इंजीनियर्स द्वारा इंस्टाल किया जा रहा है। यह स्वास्थ्य विभाग का पहला ब्लड बैंक होगा। जहां जरूरतमंद लोगों को निश्शुल्क रक्त मिल सकेगा। साथ ही जिले के मरीजों को रक्त के लिए इधर-उधर व अन्य जनपदों में नहीं भटकना पड़ेगा। बड़ी संख्या में जिले के लोगों को इससे राहत मिलेगी।
दस्तोई रोड पर सौ बेड का जिला अस्पताल वर्ष 2020 में शुरू हुआ था। उसके बाद से जिला अस्पताल को आधुनिक बनाया जा रहा है। जिला अस्पताल में ब्लड बैंक स्थापित करने के लिए वर्ष 2021 के अगस्त माह में प्रस्ताव बनाकर शासन को भेजा गया था। शासन से ब्लड बैंक स्थापित करने के लिए मंजूरी मिलने के बाद अब ब्लड बैंक के लिए मशीनें अानी शुरू हो गई हैं।
तीमारदारों को इधर-उधर भटकना नहीं पड़ेगा
ब्लड बैंक स्थापित होने के बाद सड़क दुर्घटना, घातक बीमारी समेत अन्य समस्या होने पर रक्त की आवश्यकता पड़ने पर मरीज को समय से रक्त मुहैया कराया जा सकेगा। अब तक आवश्यकता पड़ने पर मरीज के तीमारदारों को इधर-उधर भटककर निजी अस्पतालों से महंगे दामों पर जेब खाली कर रक्त का बंदोबस्त करना पड़ता है। कई बार रक्त तक नहीं मिल पाता है, जिससे मरीज की मौत तक हो जाती है, लेकिन स्वास्थ्य विभाग का आधुनिक ब्लड बैंक तैयार होने के बाद लोगों को इन समस्याओं से निजात मिल सकेगी। उन्हें जिला अस्पताल से ही निश्शुल्क रक्त मिल सकेगा और यहां लोग स्वेच्छा से रक्तदान भी कर सकेंगे।
निजी अस्पताल में 1500 रुपये में मिलता है एक यूनिट रक्त
निजी अस्पतालों में मरीजों को एक यूनिट रक्त के लिए 1500 रुपये या उससे अधिक रुपये तक खर्च करने पड़ते हैं। इतना ही नहीं रक्त लेने के साथ एक डोनर की भी आवश्यकता पड़ती है। जिसके बाद ही मरीज को रक्त मिल पाता है, लेकिन स्वास्थ्य विभाग के ब्लड बैंक में ऐसा कुछ नहीं करना पड़ेगा। जरूरतमंदों को आसानी से रक्त मिल जाएगा।
ब्लड बैंक में ही आसानी से मिलेगा प्लाज्मा
कई बार मरीजों को प्लाज्मा की भी आवश्यकता पड़ती है। सबसे अधिक आवश्यकता डेंगू फैलने के दौरान पड़ती है। उस समय पर प्लाज्मा आसानी से नहीं मिल पाता है। प्लाज्मा के लिए निजी अस्पतालों में लोगों को 1000 से 2000 रुपये प्रति यूनिट तक खर्च करने पड़ जाते हैं, लेकिन जिला अस्पताल में तैयार होने वाले ब्लड बैंक में ही जरूरतमंदों को आसानी से प्लाज्मा मिल जाएगा। इसके लिए अस्पताल में आधुनिक मशीन भी आ गई हैं।
क्या कहते हैं अधिकारी
जिला अस्पताल में जल्द ही ब्लड बैंक तैयार कराया जा रहा है। शासन से मशीन आनी शुरू हो गई हैं। सभी मशीन स्थापित होने के बाद ब्लड बैंक के लिए लाइसेंस भी बनवाया जाएगा। ब्लड बैंक में आने वाली सभी मशीनें अत्याधुनिक होंगी। ब्लड बैंक स्थापित होने के बाद जरूरतमंदों को आसानी से और निश्शुल्क रक्त मिल जाएगा। रक्त के लिए किसी को परेशान नहीं होने दिया जाएगा। प्रयास किया जा रहा है कि जल्द से जल्द इसे शुरू कराया जा सके। डाक्टर सुनील कुमार त्यागी, मुख्य चिकित्सा अधिकारी