Health News Khabarwala 24 News Hapur: मौसम का मिजाज दिन प्रतिदिन बदल रहा है। दिन और रात के तापमान में काफी अंतर आने लगा है। रात में ठंड और दिन की हल्की गर्मी के बीच यदि स्वास्थ के प्रति जरा लापरवाही बरती तो बीमार हो सकते हैं। चिकित्सक बच्चों, बुजुर्गों के साथ ही दिल और श्वांस के मरीजों को अधिक सावधानी बरतने की सलाह दे रहे हैं।
मौसम में बदलाव होते ही तापमान घट-बढ़ रहा है। दिन और रात के तापमान में काफी अंतर आ रहा है। बुधवार को अधिकतम तापमान 26 डिग्री रहा, जबकि न्यूनतम तापमान 11 डिग्री सेल्सियस रह सकता है। जिससे पता चलता है कि रात में ठंड रही और दिन में हल्की गर्मी रहेगी। तापमान का यही अंतर परेशानी खड़ी कर सकता है। चिकित्सकों का कहना है कि बदलते मौसम में बीमारियां बढ़ने का खतरा रहता है। दिन और रात के तापमान में बड़े अंतर से बुजुर्गों और बच्चों को ज्यादा परेशानी होती है। जिसे देखते हुए इनका विशेष ध्यान रखने की आवश्यकता है।
श्वांस और दिल के मरीजों को ज्यादा सावधानी बरतने की जरूरत (Health News)
श्वांस के मरीज इन्हेलर साथ रखें। जिला अस्पताल के सीएमएस व वरिष्ठ फिजिशियन डाक्टर प्रदीप मित्तल का कहना है कि दिन की हल्की गर्मी के बाद शाम को मौसम एकदम से ठंडा हो जाता है। सुबह घर से निकलकर देर शाम तक लौटने वाले लोग हल्के गर्म कपड़े पहनकर निकलें या अपने साथ रखें। जब उनके घर लौटने का समय होगा तब तक मौसम काफी ठंडा हो चुका होगा। सुबह घूमने जाने वाले भी लोगों को इन दिनों हल्के गर्म कपड़े पहनकर घूमने के लिए घर से निकलें।