Khabarwala 24 News Hapur: Health News गढ़ रोड सीएचसी अस्पताल को 12 साल बाद अल्ट्रासाउंड मशीन मिल गई है। तीन प्रौब वाली मशीन से बेहतर अल्ट्रासाउंड सेवा मिलेगी, दो रेडियोलॉजिस्ट सेवा देंगे। इसी सप्ताह मशीन स्टॉल हो जाएगी, कागजी कार्रवाई पूरी हो चुकी है। इस अल्ट्रासाउंड मशीन के आए दिन खराब होने के कारण रोगियों को परेशानी का सामना करना पड़ता था। इसको लेकर विधायक सदर विजयपाल आढ़ती ने डिप्टी सीएम और स्वास्थ्य मंत्री ब्रजेश पाठक से मिलकर नई मशीन दिलाने की मांग की थी।
जिले के सरकारी अस्पतालों में सिर्फ एक ही अल्ट्रासाउंड मशीन है, जो काफी पुरानी है। इसका प्रौब आए दिन खराब हो जाता है। इसको लेकर स्वास्थ्य विभाग के अफसरों ने भी पत्राचार किया था। विभाग को अब नई अल्ट्रासाउंड मशीन मिल गई है। बता दें कि विभाग में दो रेडियोलॉजिस्ट डॉ.राजेंद्र गुप्ता, डॉ.वेदप्रकाश नियुक्त हैं जो मरीजों को अल्ट्रासाउंड की सुविधा देंगे।
जिला अस्पताल को भी मिलेगी अल्ट्रासाउंड और एक्सरे मशीन (Health News)
विधायक सदर विजयपाल आढ़ती ने बताया कि डिप्टी सीएम और स्वास्थ्य मंत्री से मिलकर उन्होंने अनुरोध किया था कि सीएचसी के लिए एक नई अल्ट्रासाउंड मशीन व जिला अस्पताल के लिए एक अल्ट्रासाउंड मशीन व एक्सरे मशीन दिलाई जाए, ताकि गरीब रोगियों को बाजार में महंगे दामों पर जांच न करानी पड़े। इस अनुरोध को डिप्टी सीएम ने स्वीकार किया है। सीएचसी की मशीन आ गई है और जिला अस्पताल की मशीन भी इसी माह आने की उम्मीद है।
मरीजों को मिलेगी बेहतर सुविधा- (Health News)
जिले के मरीजों को अल्ट्रासाउंड की बेहतर सुविधा मिलेगी। इसी सप्ताह मशीन स्टॉल हो जाएगी। अल्ट्रासाउंड की गुणवत्ता भी सुधरेगी।—डॉ.दिनेश खत्री, सीएचसी अधीक्षक।