Khabarwala24News Hapur : Health News हापुड़ ऑब्स व गायनी सोसायटी का दूसरे इंसटालेशन प्रोग्राम का आयोजन किया गया। जिसमें डाक्टर नीता शर्मा को प्रेसीडेंट एवं डाक्टर दीपशिखा गोयल सचिव निर्वाचित हुई ।
रेलवे रोड स्थित होटल रॉयल पैलेस हापुड़ ऑब्स व गायनी सोसायटी का दूसरे इंसटालेशन प्रोग्राम का आयोजन किया गया। क्रार्यक्रम का उद्घाटन पदमश्री डाक्टर ऊषा शर्मा ने किया। कार्यक्रम में महिलाओं के स्वास्थ्य पर फोकस किया गया। बालिका से लेकर बच्चे पैदा करने और माहवारी के बंद होने के बाद तक की सारी समस्याओं के प्रति जागरुक करने के लिए स्कूलों में कैम्प लगाने, ओल्ड एज होम में जाकर उनके स्वास्थ्य का चैकअप करने पर जोर दिया गया।
महिलाओं को सर्वाइकल कैंसर से बचाने के लिए “गर्भाशय के मुंह का कैंसर के टीके लगवाने के लिए प्रमोट किया जायेगा । कार्यक्रम का संचालन डाक्टर जूही शर्मा, डाक्टर मानसी ने किया।
यह रही मौजूद
इस अवसर पर डाक्टर नरेन्द्र मोहन सिंह, डाक्टर जेपी अग्रवाल , डाक्टर विमलेश शर्मा, डाक्टर आशा मिश्रा, डाक्टर उमा शर्मा, डाक्टर शालिनी भूषण, डाक्टर मिली बंसल, डाक्टर पुष्पा वत्स, डाक्टर अनुभा, राखी, डाक्टर , डाक्टर शोमा, डाक्टर मंजूला शर्मा मौजूद रही।