Health News khabarwala 24 News Lucknow: प्रदेश के 370 सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों (सीएचसी) पर जल्द डिजिटल एक्सरे की सुविधा उपलब्ध होगी। इन मशीनों के लगने के बाद गरीब रोगियों को डिजिटल एक्सरे के लिए निजी जांच केंद्रों की दौड़ नहीं लगानी पड़ेगी। इस सुविधा से लाखों लोगों को लाभ मिल सकेगा। यूपी मेडिकल सप्लाई कारपोरेशन के जरिए जल्द स्वास्थ्य विभाग को यह एक्सरे मशीनें मिल जाएंगी।
प्रदेश के सरकारी अस्पतालों में सुविधाएं को लेकर प्रदेश सरकार गंभीर है। बढ़ाई जा रही हैं। खासतौर से प्राथमिक और सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों में इलाज के साथ ही जांच की सुविधाओं में इजाफा किया जा रहा है। तमाम स्वास्थ्य उपकेंद्रों और कुछ प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों को हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर में तब्दील किया जा चुका है। सारी कवायद लोगों को उनके घर के निकट इलाज और जांच की सुविधा उपलब्ध कराने को लेकर है। वहीं बड़े अस्पतालों पर मरीजों का लोड भी इससे कम होगा।
103 सीएचसी पर यह सुविधा नहीं
प्रदेश में सीएचसी की संख्या 943 है। 80 हजार से 1.20 लाख तक आबादी पर एक सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बनाया गया है। इनमें से अभी 470 सीएचसी में ही एक्सरे मशीनें उपलब्ध हैं। अब 370 और सीएचसी में डिजिटल एक्सरे की सुविधा शुरू हो जाएगी। फिर 103 सीएचसी ही शेष रह जाएंगी जहां अभी एक्सरे मशीनें नहीं हैं।
बेडों की संख्या बढ़ेगी
सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों में अभी 30 बेड की सुविधा है। इस लिहाज से 28 हजार 290 बेड हैं। मगर तमाम सीएचसी पर बेड की संख्या भी बढ़ाई जा रही है। कई सीएचसी पर 50 बेड की मेटरनिटी विंग अलग से बनाई जा रही है। वहीं प्रदेश की 586 सीएचसी में 11720 बेड बढ़ाने की भी तैयारी है।