Khabarwala 24 News New Delhi : Health Tips कोरोना वायरस का कहर फिर से शुरू होता दिख रहा है। एक बार फिर देशभर में कोरोना के मामले सामने आ रहे हैं। कोरोना वायरस का वेरिएंट अपने पिछले वेरिएंट से काफी अलग है। कोरोना वायरस से लड़ने के लिए वैक्सीन के साथ-साथ हेल्दी लाइफस्टाइल को फॉलो करना भी बेहद जरूरी होता है। चलिए, जानते हैं कैसा होना चाहिए आपका खान-पान
प्रोटीन डाइट (Health Tips)
कोरोना वायरस से लड़ने के लिए डाइट में प्रोटीन को शामिल करें। प्रोटीन इम्यून सिस्टम को मजबूत करने का काम करता है। रोजाना डाइट में 50 से 60 ग्राम प्रोटीन का सेवन करें. ब्रोकली, टोफू, मशरूम, चिकन, अंडे और मछली जैसी चीजों में पोटीन काफी अधिक मात्रा में पाया जाता है।
हाइड्रेट रहें (Health Tips)
शरीर को कोरोना से लड़ाई लड़ने के लिए तैयार करें। इसके लिए शरीर को हाइड्र्रेट रखें, क्योंकि पानी शरीर का एक जरूरी हिस्सा होता है। यह शरीर को डिटॉक्सीफाई करने में मदद करता है। सर्दियों के मौसम में लोग पानी पीना कम कर देते हैं। शरीर को हाइड्रेट रखने के लिए रोजाना 8 से 10 गिलास पानी पीना चाहिए।
किन किन फलों का करें सेवन (Health Tips)
शरीर को मजबूत बनाने के लिए सेब, संतरा, अनानास जैसे फलों का सेवन करें। इन फलों का सेवन करने से शरीर अंदर से मजबूत रहता है।
ओमेगा 3 (Health Tips)
अपनी डाइट में अखरोट, बादाम, अलसी और फैटी फिश समेत ओमेगा 3 फैट को शामिल करें।
कम तेल का इस्तेमाल (Health Tips)
अच्छी सेहत के लिए कम तेल और कम मसाले वाले भोजन का सेवन करें। सब्जी को स्टीम में पकाकर खाना चाहिए।
Disclaimer: यहां दी गई सभी जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित हैं। Khabarwala 24 News इसकी पुष्टि नहीं करता है। किसी भी जानकारी को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह जरूर ले लें।
