Health Tips Khabarwala 24 News New Delhi: कैल्शियम से भरपूर दूध हमारी हड्डियों को मजबूती देने का काम करता है। क्या आप जानते हैं कि हड्डियों के अलावा दूध हमारी त्वचा को भी काफी तरह से फायदा पहुंचाता है? दरअसल हेल्दी स्किन के लिए आप अपने चेहरे पर कच्चा दूध लगा सकते हैं। इससे आप स्किन से जुड़ी कई परेशानियों से भी दूर रह सकते हैं।
कच्चा दूध चेहरे पर लगाने के फायदे (Health Tips)
दाग-धब्बे (Health Tips)
चेहरे पर कच्चा दूध लगाने से बंद रोमछिद्रों से गंदगी बाहर निकलती है। इससे स्किन में दाग-धब्बों की समस्या नहीं होती है। स्किन में फोड़े-फुंसी होने पर आप कच्चे दूध का उबटन भी लगा सकते हैं।
ग्लोइंग स्किन (Health Tips)
चेहरे की चमक बढ़ाने और इसमें निखार लाने के लिए आप कच्चे दूध में शहद, हल्दी और दही मिलाकर चेहरे पर लगा सकते हैं। इससे त्वचा का रूखापन भी दूर होता है।
यह भी पढ़े: https://www.khabarwala24.com/health-tipsproblem-of-toothache-and-worms/
मैल निकालना (Health Tips)
1 कटोरी कच्चे दूध में रुई डुबोते हुए इसे चेहरे पर लगाने से त्वचा में चिपका सारा मैल भी साफ हो जाता है।
मॉइस्चराइज (Health Tips)
कच्चे दूध में बायोटिन जैसे कई मॉइश्चराइजिंग गुण होते हैं। यह हमारी बेजान त्वचा को मॉइस्चराइज करने का काम करता है।
एक्सोफिलएट (Health Tips)
कच्चा दूध त्वचा को एक्सोफिलएट करने का काम भी करहता है. इससे हमारी स्किन में मौजूद डेड स्किन और ब्लैक हेड्स भी दूर होते हैं।
Disclaimer: यहां दी गई सभी जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित हैं। Khabarwala 24 News इसकी पुष्टि नहीं करता है। किसी भी जानकारी को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह जरूर ले लें।