Khabarwala 24 News New Delhi : Heart Attack उम्र बढ़ने के साथ दिल की बीमारियों ( Heart Attack) का खतरा बढ़ता जाता है। यंग एज से ही हेल्दी लाइफस्टाइल को अपनाकर इस बीमारी से बचा जा सकता है, जो दुनियाभर में पुरुषों और महिलाओं दोनों की मौत के मामले में पहले नंबर पर है। पहले के दौर में मिडिल एज और उम्रदराज लोग कोरोनरी डिजीज के शिकार होते थे, लेकिन बदलते वक्त के साथ युवाओं में भी इस बीमारी का खतरा देखा जा रहा है, जिससे बचना बेहद जरूरी है।
दिल की बीमारी से मौत का खतरा ( Heart Attack)
वर्ल्ड हेल्थ ऑर्गेनाइजेशन के अनुसार , कोरोनरी आर्टरी डिजीज , दिल का दौरा Heart Attack और हाई ब्लड प्रेशर गैर-संक्रामक बीमारियों से जुड़ी 45 प्रतिशत मौतों के लिए जिम्मेदार हैं। वहीं सांस संबंधी रोगों से 22 प्रतिशत, कैंसर से 12 प्रतिशत और मधुमेह से 3 प्रतिशत लोगों की मौत होती है।
यह भी पढ़े: https://www.khabarwala24.com/morning-headache-do-you-feel-heaviness/
हाॅट डिजीज कम उम्र में ही रोकें ( Heart Attack)
कम उम्र में होने वाले लगभग 80 प्रतिशत फीसदी दिल के दौरों को रोका जा सकता है, बशर्ते कि इसके उपाय जल्द ही अपनाए जाने चाहिए। हेल्थ एक्सपर्ट के अनुसार धूम्रपान से बचने, स्वस्थ आहार लेने, रेगुलर एक्सरसाइज करने, सही वजन, ब्लड प्रेशर, शुगर , कोलेस्ट्रॉल का उचित स्तर बनाए रखने की शुरुआत यंग एज में ही कर देनी चाहिए।
क्यों होती है दिल की बीमारी?( Heart Attack)
हार्ट डिजीज मुख्य रूप से धमनी की दीवार पर वसा, कोलेस्ट्रॉल और अन्य पदार्थो के निर्माण के कारण होता है, जो एथरोस्क्लेरोसिस के नाम से जाना जाता है। इसका निर्माण कम उम्र में ही होने लगता है और उस जगह को ब्लॉक कर देते हैं, जहां पर हृदय शरीर के ऊतकों को पर्याप्त रक्त पंप करने में असमर्थ हो जाता है। इससे हृदय और रक्त वाहिका संबंधी विभिन्न बीमारियां हो जाती हैं.
क्या हैं हार्ट डिजीज के लक्षण ( Heart Attack)
डॉक्टर्स के अनुसार खास दिल की बीमारियों के लक्षणों में एक्सरसाइज के दौरान सीने में दर्द होना या एंजाइना (आराम करने पर राहत मिलना) है। सांस लेने में दिक्कत होना, पसीना आना, घबराहट, एपिगैस्ट्रिक शामिल हैं।
Disclaimer: यहां दी गई सभी जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित हैं। Khabarwala 24 News इसकी पुष्टि नहीं करता है। किसी भी जानकारी को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह जरूर ले लें।