Khabarwala 24 News New Delhi: Heart Blockage सब्जियां बेलेंस डाइट का एक महत्वपूर्ण हिस्सा हैं, जो सामान्य रूप से दिल की सेहत का ख्याल रखती हैं। दिल की परेशानियां जैसे कि एथेरोस्क्लेरोसिस या आर्टरीज में प्लाक के जमाव के कारण होते हैं। आर्टरीज में ब्लॉकेज को रोकने में कुछ सब्जियों में पाया जाने वाला सॉल्युबल फाइबर दिल की बीमारियों के खतरे को कम करता है। कई स्टडी ने लो डेसिंटी वाले लिपोप्रोटीन या खराब कोलेस्ट्रॉल के लो लेवल में मदद करने के लिए सॉल्युबल फाइबर में हाई फूड प्रोडक्ट्स होना जरूरी है। कार्डियोवैस्कुलर हेल्थ को बनाए रखने के लिए बैलेंस डाइट के के रूप में शामिल करना चाहिेए।
करेला (Heart Blockage)
करेला में कई विटामिन और मिनरल्स ऐसे होते हैं कि यह शुगर को कंट्रोल करने के साथ खून को साफ करने का भी काम करता है। करेला खाने से पेट में मौजूद कीड़े खत्म हो जाते हैं और दिल के लिए काफी हेल्दी माना जाता है। इसके अलावा हार्ट ब्लॉकेज होने पर इसका रोजाना सेवन करने से ब्लॉकेज खोलने में हेल्प मिलती है।
हरी पत्तेदार सब्जियां (Heart Blockage)
हरी सब्जियों में विटामिन, मिनरल्स और एंटीऑक्सीडेंट से भरपूर होती हैं, इसमें स्विस चार्ड, पालक और केल शामिल हैं। ये ब्लड प्रेशऱ को कम कर सकते हैं और दिल की सेहत में सुधार कर सकते हैं।
एवोकैडो (Heart Blockage)
मोनोअनसैचुरेटेड फैट से भरपूर एवोकाडो एक ऐसा फल है, जो पोषक तत्वों से भरपूर है। इसके अलावा इसमें पोटेशियम भी शामिल होता है, जो ब्लड प्रेशऱ को कंट्रोल करने में मदद करता है।
शिमला मिर्च (Heart Blockage)
शिमला मिर्च में फाइबर, विटामिन सी और ए प्रचुर मात्रा में होते हैं। ये पोषक तत्व दिल से जुड़ी बीमारियों के खतरे को कम करने और ओवरऑल कार्डियोवैस्कुलर हेल्थ को सही करने में मदद करती है।
प्याज (Heart Blockage)
प्याज में मौजूद सल्फर कंपाउंड अच्छे कोलेस्ट्रॉल को बढ़ाते हैं। प्याज का रोजाना सेवन करने से ब्लड प्रेशर भी सही रहता है और इसका रस यूरिनरी ब्लैडर की पथरी को गलाकर निकाल देता है।
ब्रोकोली (Heart Blockage)
पेड़ की तरह दिखने वाली यह सब्जी दिल के लिए फायदेमंद मानी जाती है। ब्रोकोली एक सुपरफूड है, जो एंटीऑक्सीडेंट, विटामिन और फाइबर से भरपूर है। इसमें मौजूद सल्फोराफेन नामक पदार्थ में एंटी इंफ्लेमेटरी और दिल से जुड़ी समस्या को दूर करते हैं।
टमाटर (Heart Blockage)
लाइकोपीन दिल से जुड़ी बीमारियों के लिए एक एंटीऑक्सीडेंट, टमाटर में भऱपूर मात्रा में पाया जाता है। वे ब्लड प्रेशऱ को कम करने में मदद मिल सकती है।
भले ही इन सब्जियों का ज्यादा सेवन आपके लिए अच्छा है और दिल की सेहत के लिए ओवरऑल काम करता है, लेकिन आपको अपनी लाइफस्टाइल में कुछ जरूरी चीजों में ख्याल रखना चाहिए। कम मात्रा में शराब का सेवन, तंबाकू से परहेज, तनाव को मैनेज करना, बैलेंस डाइट और व्यायाम करना शामिल है।
Disclaimer: यहां दी गई जानकारी ज्योतिष पर आधारित है तथा केवल सूचना के लिए दी जा रही है। Khabarwala 24 News इसकी पुष्टि नहीं करता है। किसी भी उपाय को करने से पहले संबंधित विषय के एक्सपर्ट से सलाह अवश्य लें।